मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सेवा भाव से पूर्वांचल सेवा समिति के कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर
03-Jul-2024 2:37 PM
सेवा भाव से पूर्वांचल सेवा समिति के कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 जुलाई।
पूर्वांचल सेवा समिति के द्वारा चनवारीडांड स्थित संजय सिंह इंजीनियरिंग वक्र्स में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्वांचल क्षेत्र के रहने वाले अलग-अलग समुदाय के सभी लोग उपस्थित हुए। सभी ने समिति को राजनीति से दूर रखते हुए सेवा भाव से समिति के कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

सर्वप्रथम छठी मैया एवं भगवान सूर्य देव की आराधना की गई। इसके बाद उपस्थित जनों के द्वारा समिति के क्रियान्वन और उसे आगे बढ़ाने अपने-अपने विचार रखे। हर माह समिति की बैठक रखे जाने का सभी सदस्यों ने समर्थन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों को एक साथ जोडक़र क्षेत्र में सेवा भाव पैदा करना तथा सामाजिक रूप से समाज में पिछड़े गरीब वर्ग के बहन-बेटियों की शादी-विवाह सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ मिलकर उनका सहयोग करना, पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करना साथ ही ऐसे सामाजिक कार्य करना जिससे पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्य सभी लोगों को उसका लाभ मिल सके। समाज हित में कार्य करने, मुख्य रूप से संगठन को आगे बढ़ाने व मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया गया तथा भोजपुरी समाज द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई।

बैठक में अवधेश तिवारी, करतार नारायण पांडेय, आरपी सिंह, संजय सिंह, दिनेश्वर मिश्रा, अनुज पांडेय, दुर्ग विजय सिंह, व्यंकटेश सिंह, रणवीर ठाकुर, अनिल सिंह, काशीनाथ यादव, सुरेंद्र सिंह, रामप्रकाश शर्मा, अमित श्रीवास्तव, स्नेहिल शुक्ला, रंजन शर्मा अन्य सभी पूर्वाचल सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news