दुर्ग

रामलला दर्शन के लिए 850 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
24-Jul-2024 4:21 PM
रामलला दर्शन के लिए 850 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 जुलाई। रामलला दर्शन योजना के तहत राम भक्तों का जत्था लगातार अयोध्या धाम पहुंच रहा है। दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को मंगलवार को दुर्ग स्टेशन से रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना किया गया। रामलला दर्शन पश्चात तीर्थयात्रियों का दल 26 जुलाई को मध्य रात्रि स्पेशल ट्रेन से ही दुर्ग वापस पहुंचेगी। तीर्थ यात्रा में दुर्ग जिले के 185 श्रद्धालु जिसमें 139 ग्रामीण एवं 46 श्रद्धालु शहरी क्षेत्र से शामिल है। दुर्ग रेल्वे स्टेशन से दोपहर एक बजे कमिश्नर सत्यनारायण राठौर, एडीएम अरविंद एक्का, सीईओ अश्वनी देवांगन, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष माया बेलचंदन ने हरी झण्डी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया।

राम भक्तों को फूल माला पहनाकर दुर्ग स्टेशन से रवाना किया गया। श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान भोजन तथा अयोध्या में रूकने एवं अन्य सभी प्रकार से बेहतर व्यवस्था की गई है, ताकि सभी श्रद्धालुगण खुशी-खुशी दर्शन कर सके। वहीं सभी तीर्थ यात्रियों ने रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर आईजी रामगोपाल गर्ग, संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी, एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे, एसडीएम धमधा सोनल डेविड, तहसीलदार क्षमा यदु, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, महामंत्री सुरेन्द्र कौशिक, राजेन्द्र पाध्ये सहित पर्यटन एवं रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news