दुर्ग

भाजपाईयों ने देश को विकसित करने वाला बजट बताया, तो कांग्रेसियों ने निराशाजनक
24-Jul-2024 4:26 PM
भाजपाईयों ने देश को विकसित करने वाला बजट बताया, तो कांग्रेसियों ने निराशाजनक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 जुलाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश किया। इस बजट को लेकर दुर्ग के भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा ने जहां इस बजट को देश को विकसित करने वाला बजट बताया तो वहीं कांग्रेस ने निराशाजनक बताया साथ ही कहा, इस बजट में महंगाई, बेरोजगारी का कोई जिक्र नहीं है। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं की जो प्रतिक्रिया मिली है वह इस प्रकार है...

छत्तीसगढ़ को हर क्षेत्र में वंचित रख ठगा- राजेन्द्र

प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेन्द्र साहू ने कहा कि देश के आम बजट में भाजपा सरकार ने युवा, बेरोजगार, किसान, महिला, व्यापारी सहित सभी वर्गों को निराश किया है। रोजगार के नाम पर नये जुमला की घोषणा की गई है। किसान के उपयोग की जाने वाली कीटनाशक दवा, खाद, बीज सहित कृषि यंत्रों में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है। न्यूनतम समर्थन में वृद्धि कैसे हो किसान की आय कैसे बढ़े, इसकी किसी प्रकार की योजना इस बजट में नहीं है। बढ़ती हुई महंगाई पर काबू कैसे हो इस पर भी बजट में कोई प्रावधान नहीं है। ट्रेनें विलंब से चल रही है, रद्द हो रही है, ट्रेनें बंद कर दी गई। इस पर कैसे सुधार हो बजट में इसका कहीं कोई उल्लेख नहीं है। जिससे छत्तीसगढ की जनता में निराशा है।

समुचित विकास का प्रावधान- ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने केंद्र की राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में तकनीक और विकास के साथ-साथ प्राकृतिक खेती पर जोर दिया है। कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और क्षमता को अपनी सर्वोपरि प्राथमिकता में रखकर कृषि क्षेत्र के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपए के पैकेज का एलान करके किसानों की समृद्धि का पथ प्रशस्त किया है। चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार 109 उच्च पैदावार वाली फसलों पर फोकस करते हुए दलहन, तिलहन और सब्जियों की उत्पादकता बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है और 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना भी केंद्र सरकार का लक्ष्य है ।

समाज के सभी वर्ग का होगा सर्वांगीण विकास- गजेंद्र यादव

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट से समाज के सभी वर्ग का सर्वांगीण विकास होगा। 3.0 मोदी सरकार ने गांव, गरीब, किसान समृद्धि की ओर जाएंगे तो महिला आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। सरकार ने सभी वर्ग के उत्थान को ध्यान में रखे। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के पढ़े लिखे युवाओं को आगे बढ़ाने मॉडल स्कील योजना के तहत लोन मिल सकेगा। वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में नौकरी करने वाले युवाओं को अतिरिक्त पीएफ देने का भी ऐलान किया है। शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि बजट में सरकार का फोकस महिलाओं, युवाओं पर रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर मरीजों को इलाज में बड़ी राहत दी है।

यह बजट मोदी-बचाओ योजना है- वोरा

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने केंद्रीय बजट 2024 की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने बजट को जनता के हितों के विपरीत और केवल कुछ चुनिंदा वर्गों तथा राज्यों को लाभ पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए इस बजट को मोदी-बचाओ बजट करार दिया। अरुण वोरा ने किसानों, युवाओं, महिलाओं, मध्यम वर्ग और ग्रामीण विकास के मुद्दों पर सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों के लिए धोखा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई गारंटी नहीं दी गई है और कजऱ् में डूबे किसानों के लिए कोई राहत नहीं है। इसके अलावा बजट में युवाओं व महिलाओं के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है।

बजट स्वागत योग्य-विनायक

दुर्ग जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा विनायक ताम्रकार ने अपने विचार रखें। इस बजट में कृषि पर 1.5 लाख करोड़ खर्च होंगे और 6 करोड़ किसान की जमीन का रजिस्ट्री रिकॉर्ड में दर्ज होगा इससे उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में आसानी होगी 400 जिले में खरीफ फसल के लिए डिजिटल फसल सर्वे होगा जिससे उन्हें बीमा का लाभ एवं प्राकृतिक आपदा की स्पष्ट जानकारी मिलेगी 2 साल में एक करोड़ किस को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाएगा जो स्वागत योग्य है इसके आगे छत्तीसगढ़ सरकार को अपने बजट में अटल ज्योति योजना में 24 घंटे विद्युत देने की योजना तथा एफपीओ के माध्यम से किसानों को उसके उत्पादन की उचित मूल्य मिले इसके लिए खरीफ सीजन और रवि सीजन की खरीदी सहकारी समिति के माध्यम से की जाए सरकारी एजेंसी नाफेड एवं एफसीआई तथा एनसीसी एफ के साथ मिलकर कृषकों की आर्थिक स्थिति को सुधारी जाए।

दुर्ग भिलाई में बन सकेगा अब एमएसएमई क्लस्टर- रघुनंदन उजाला

ऊं ज्ञान गंगा उजाला भवन के संचालक रघुनंदन उजाला ने कहा है कि दुर्ग भिलाई के कुटीर, सूक्ष्म और लघु उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। दुर्ग भिलाई में एमएसएमई क्लस्टर बन सकेगा। यह क्लस्टर विभिन्न एमएसएमई को एक साथ लाकर उन्हें संसाधनों, बाजारों और प्रौद्योगिकी तक बेहतर पहुंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में युवा कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।

केंद्रीय बजट किसानों के लिए निराशाजनक

केंद्रीय बजट में किसानों बड़ी उम्मीद थी मगर किसान संगठनों ने किसान हित में जरूरी प्रावधान नहीं किए जाने की बात कहते हुए सवाल उठाया है। उन्होंने इसमें लागत कम करने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं होने से इसे किसानों के लिए निराशाजनक बताया है। पूर्व जनपद अध्यक्ष मोहनलाल हरमुख ने कहा कि एनडीए सरकार के पहले बजट में किसानों की उपेक्षा की गई है। कृषि के लिए सिर्फ 1.52 लाख करोड़ आबंटित किया गया है जो महिलाओं के लिए आबंटित बजट का आधा ही है। सरकार ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़े, स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा के अनुसार एमएसपी और कानूनी गारंटी की किसानों की मांग को सरकार ने नजरअंदाज कर दिया है। बीज, पेस्टीसाइड, फर्टीलाईजर और कृषि उपकरणों को जीएसटी मुक्त नहीं किया गया है, जिससे लागत में कमी नहीं आयेगी। वहीं किसान सम्मान निधि की राशि में वृद्धि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दलहन तिलहन के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाएगा लेकिन धान और गेहूं जैसे मोटा अनाज का प्रमुखता से उत्पादन करने वाले छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news