दुर्ग

बीएसएफ ने सक्रिय ईनामी महिला माओवादी को समाज के मुख्यधारा से जोड़ा
25-Jul-2024 2:06 PM
बीएसएफ ने सक्रिय ईनामी महिला माओवादी को समाज के मुख्यधारा से जोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 जुलाई।
बीएसएफ खुफिया विभाग के निरंतर कठिन प्रयास व कांकेर जिला पुलिस के साझा कोशिशों के बदौलत 3 सक्रिय माओवादी ने माओवादी संगठन को छोडक़र समाज के मुख्यधारा में शामिल हुए। 24 जुलाई 2024 को सीमा सुरक्षा बल और कांकेर जिला पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान, शासन की पुनर्वास नीति, नक्सलियों की खोखली विचारधारा, शोषण, अत्याचार, एवं हिंसा से तंग आकर तथा सीमा सुरक्षा बल के फील्ड जी टीम (इंटेलिजेंस ब्राच) के अथक अनुकूल प्रयासों एवं सहयोगात्मक प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर प्रतिबंधित तीनों महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। 

आनंद प्रताप सिंह (भापुसे) महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, फ्रंटियर हेडक्वाटर (स्पेशल ऑप्स) भिलाई तथा अजय अग्रवाल उप-महानिरीक्षक, ब्रांच (इंटेलिजेंस ब्राच) सीमा सुरक्षा बल, फ्रंटियर हेडक्वाटर (स्पेशल ऑप्स). भिलाई, के दिशानिर्देश एवं विपुल मोहन बाला, उप-महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, सेक्टर मुखयालय दुर्ग, राघवेद्र सिंह, समादेष्टा, 94 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, सुरेश पाण्डे द्वितीय कमांड अधिकरी ब्रांच (इंटेलिजेंस ब्राच) सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर हेडक्वाटर (स्पेशल ऑप्स) भिलाई, प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर, रवि कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर एवं अजीत सिंह बघेल, सहायक समादेष्टा, ब्रांच (इंटेलिजेंस ब्राच) सीमा सुरक्षा बल के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस अवसर पर बी एस एफ और पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

आत्मसमर्पित नक्सली तीन महिला नक्सलियों का ब्यौरा
1. मोती पोयाम उर्फ यमला (25) ग्राम बरदेला, थाना-जांगला, जिला बीजापुर। सीपीआई माओवादी संगठन अंतर्गत गढ़चिरोली डिवीजन के भामरागढ़ एरिया कमेटी के गट्टा एल.ओ. एस में एरिया कमेटी सदस्य (डिप्टी कमांडर) के रुप में कार्यरत थी जो नक्सली संगठन में 2015 से सक्रिय थी।
2. संचिला मंडावी (21) ग्राम उसपर, थाना मैसमगढ़, जिला बीजापुर। गढ़चिरोली डिवीजन अंतर्गत टेलर टीम सदस्य के रुप में कार्यरत थी जो नक्सली संगठन में 2020 से सक्रिय थी।
3. लखमी पददा (20) ग्राम- डोमांज, पोस्ट- कोहकामेटा, थाना-ओरछा, जिला नारायणपुर। जो नक्सली संगठन में 2019 में पार्टी सदस्य के रूप में सक्रिय थी।
बीएसएफ, कांकेर जिले में अपनी तैनाती के पश्चात से ही निरंतर कठिन प्रयास और अपने मजबूत सूचना तंत्र के बल पर नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराकर समाज की मुख्य धारा में जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है जिसकी सभी क्षेत्रों में भरपूर प्रशंसा होती रही है।
बीएसएफ के आईजी आनंद प्रताप सिंह (भापुसे), महानिरीक्षक ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए कार्यरत सभी कार्मिको को बधाई दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news