राजनांदगांव

रामलला दर्शन करने जिले से 91 श्रद्धालु रवाना
25-Jul-2024 2:34 PM
रामलला दर्शन करने जिले से 91 श्रद्धालु रवाना

राजनांदगांव, 25 जुलाई। राज्य शासन की श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जिले के 91 श्रद्धालु अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन दुर्ग रेल्वे स्टेशन से रवाना हुए। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिले के सभी विकासखंडों के 91 श्रद्धालुओं को अयोध्या में श्री रामलला दर्शन करने के लिए दुर्ग रेल्वे स्टेशन भेजा गया। कलेक्टर  अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को श्री रामलला के दर्शन के लिए  शुभकामनाएं दी। श्रद्धालुओं को अयोध्या में नि:शुल्क श्री रामलला के दर्शन कराया जाएगा। जिले के श्रद्धालुओं को दुर्ग स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना किया गया, जहां उन्हें भोजन, नाश्ता, पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 2 अनुरक्षक शासकीय कर्मचारियों को साथ भेजा गया है। 

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के निवासियों को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराने श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 55 वर्ष से अधिक और 75 वर्ष से कम उम्र के बुजुर्ग योजना का लाभ ले सकते हैं। यहां राजनांदगांव से रवाना होने वाले श्रद्धालुओं ने श्री रामलला दर्शन के लिए बहुत खुशी व्यक्त की। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम यात्रा के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों में देना होगा। आवेदन के साथ नवीनतम रंगीन फोटो के साथ ही पहचान और निवास के लिए राशनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, बिजली बिल, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड या राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य दस्तावेज में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। इस अवसर पर उप संचालक डी. कौशिक, उप संचालक समाज कल्याण बीएल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और जाने वाले श्रद्धालु मौजूद थे।

एमएमसी जिले के 25 नागरिक रवाना
छत्तीसगढ़ शासन की महत्तवकांक्षी योजना श्री रामलला दर्शन यात्रा,अयोध्या धाम के लिए जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी से द्वितीय चरण में 25 तीर्थ यात्रियों का दल मंगलवार को रवाना हुए। सभी तीर्थयात्री एक साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन से अन्य तीर्थ यात्रियों के साथ अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे। तीर्थ यात्रियों का यह दल अयोध्या धाम पहुंचकर श्री रामलला का दर्शन करेंगे। यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को नि:शुल्क भोजन एवं अन्य सुविधा मुहैया कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news