मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

आवारा मवेशियों से दुर्घटनाओं को रोकने बैठक
04-Aug-2024 4:15 PM
आवारा मवेशियों से दुर्घटनाओं को रोकने बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 4 अगस्त।
जनपद पंचायत खडग़वां के सामुदायिक भवन में सडक़ों पर आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु एसडीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में सरपंच, सचिव और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की एक बैठक हुई।

बैठक में आवारा पशुओं के व्यवस्थापन के बारे में समीक्षा की गई एवं सरपंच सचिव को निर्देशित किया गया कि माननीय उच्च न्यायलय द्वारा सडक़ो पर आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में प्रकरण क्रमांक  ङ्ख.क्क. (क्कढ्ढरु) हृश 58/2019 और 63/2029 में पारित आदेशों का पालन किया जाए। जिसके अनुसार समस्याग्रस्त क्षेत्र जहा पशु बैठते है, के लिए ग्राम पंचायत स्तर कर्मचारियों की ड्यूरी लगाई जाए। पालतु पशुओं को चिन्हाकन किया जाये एवं मालिक का नाम व पूर्ण पता की जानकारी प्राप्त की जाए । पशुओं को सुरक्षित स्थान कांजी हाउस या गौशाला में छोड़ा जाए।

बैठक में सरपंच सचिव को स्पष्ट निदेश दिये गए कि उप पंचायतों के आवारा पशु एक भी नहीं बैठे, इसके लिए एक समिति ग्राम स्तर पर बनाकर पशु के अलग रहने हेतु व्यवस्था की जाए। चिन्हांकित पशु अगर रास्ते में बैठते है तो उनके मालिक के ऊपर अर्थदंड लगाया जाए, जिसे ग्राम पंचायत निर्धारित करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news