मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अंतरजिला क्रिकेट स्पर्धा
22-Aug-2024 3:36 PM
अंतरजिला क्रिकेट स्पर्धा

खिलाडिय़ों की ट्रायल तिथि निर्धारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 अगस्त।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 2024-25 आगामी वर्ष हेतु सभी वर्ग के अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अक्टूबर से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित हुआ है।

जिला क्रिकेट संघ कोरिया के सचिव आशीष अग्रवाल (रिंकू) ने बताया कि वर्ष 2025 हेतु अंडर-19 का ट्रायल 24 अगस्त को किया जाएगा। इस वर्ग हेतु कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2006 रखी गई है। इसी प्रकार अंडर-23 का ट्रायल 25 अगस्त को होगा इसके लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2002 से 31 अगस्त 2006 निर्धारित किया गया है, वहीं सीनियर वर्ग का ट्रायल 25 अगस्त को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आत्मानंद स्कूल ग्राउंड मनेंद्रगढ़ में रखा गया है। 

उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट संघ के सभी खिलाडिय़ों का फिटनेस टेस्ट और ट्रायल के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा। चयनकर्ता के रूप में विनोद जायसवाल, बंटी रैना, अमित चावड़ा और अखंड प्रताप सिंह रहेंगे, उनके साथ ग्राउंड में शारदा मरावी, रमणीक सिंह रैना और किशन केंवट होंगे। 

सभी खिलाडिय़ों का पहले फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा, जो खिलाड़ी पास होगा उसके बाद उनका बैटिंग, बॉलिंग व फील्डिंग का टेस्ट लिया जाएगा और हर वर्ग में अंतिम 30-30 खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। 

सचिव ने कहा कि सभी खिलाडिय़ों को स्वयं का क्रिकेट कीट व सफेद ड्रेस में आना होगा। सभी खिलाडिय़ों को अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना होगा। उन्हीं खिलाडिय़ों का फिटनेस व ट्रायल होगा, जिन्होंने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूर्ण कराया होगा। 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सभी खिलाडिय़ों को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पिछले 6 वर्षों की ओरिजनल स्कैन किया हुआ मार्कशीट, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वर्तमान में खींची हुई फोटो सभी ओरिजनल दस्तावेजा लेकर आना होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news