मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

समस्याओं के निराकरण के लिए सीएमएचओ से मिलेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
26-Aug-2024 2:55 PM
समस्याओं के निराकरण के लिए सीएमएचओ से मिलेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी संघ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 अगस्त।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एमसीबी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में किया गया।
बैठक में आयुष्मान योजना अंतर्गत कर्मचारियों को पूर्व में वितरित प्रोत्साहन राशि में हुए भ्रष्टाचार, कोरोना कल में कोविड टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि के भुगतान में अनियमितता, विकासखंड जनकपुर में खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जा रही मनमानी, कर्मचारियों को उनके मूल पद अनुसार कार्य करवाने, नियम विरुद्ध रूप से किए गए संलग्नीकरण को समाप्त करवाने, शाम के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में चिकित्सको के नदारत रहने, बंजी, बिहारपुर, नागपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य संस्था में सफाई कर्मचारियों के भुगतान में की गई अनियमितता, संविदा कर्मचारी जिन्हें शासकीय आवास आवंटित किए गए हैं, उनके गृह भाड़ा भत्ता की वसूली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में महिला कर्मचारी हेतु प्रसाधन व्यवस्था, कर्मचारियों के लिए शुद्ध पेयजल व्यवस्था, विगत कई माह से आयुष्मान प्रोत्साहन राशि का प्राप्त न होना, विगत दो वर्षों से हेल्थ वेलनेस सेंटर में पदस्थ कर्मचारियों को इंसेंटिव का भुगतान नहीं होने, मैदानी कर्मचारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर 5 रूपए प्रति कार्ड का भुगतान न होने, सिकल सेल जांच में प्रति व्यक्ति 2 रूपए का भुगतान आज तक न होने, विकासखंड जनकपुर में यात्रा भत्ता कर्मचारियों को प्राप्त न होने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति प्रारंभ करवाने, जीवनदीप समिति कर्मचारियों का मानदेय कलेक्टर दर पर दिए जाने, क्लर्क का काम टेक्निकल कर्मचारियों से ना करा कर क्लर्क से ही करवाने, कर्मचारी एवं उनके परिजनों के इलाज हेतु कमरा आरक्षित करवाने, खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश आवेदन स्वीकार न किए जाने व अवकाश नहीं दिए जाने के संबंध में संयुक्त रूप से 29 अगस्त को नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से बैठक कर चर्चा एवं समस्याओं के निराकरण हेतु सहमति बनी।

बैठक में आरडी दीवान प्रांतीय महामंत्री, अरुण ताम्रकार जिला अध्यक्ष, प्रांतीय सचिव अंजय मिश्रा, खुर्शीद अहमद ,जितेंद्र सेन, शैलेंद्र मिश्रा, उमाशंकर सिंह, प्रमेंद्र सिंह, रोहित मिश्रा, लाल बहादुर सिंह यादव, राहुल शर्मा, प्रेम यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news