मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बारिश से बैगा परिवार का कच्चा मकान ढहा, पड़ोसी के घर पनाह
10-Aug-2024 1:56 PM
बारिश से बैगा परिवार का कच्चा मकान ढहा, पड़ोसी के घर पनाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 10 अगस्त ।
मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत बंजी के बैगा पारा में रहने वाले बैगा परिवार जो अपने घर में पन्नी लगा कर कच्चे मकान में रहता था, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने उसका घर टूट गया।


बताया जाता है कि बहादुर बैगा अपने परिवार के साथ कई वर्षों से निवास कर रहा था, लेकिन इनको आज तक किसी भी शासन की योजना का लाभ नहीं मिला।


जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बंजी के  बैगा पारा निवासी बहादुर बैगा अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ निवास करते हैं, लेकिन इनके पास न ही आधार कार्ड व राशन कार्ड है। ये मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते हैं, लगातार हो रही पांच दिनों की बारिश ने इनका आशियाना ही छिन लिया अब इनके पास सर छुपाने को कोई घर नहीं है। बैगा परिवार को उनके पड़ोस में रहने वाले नन्दू बैगा ने अपने घर में सर छुपाने को जगह दी है।


बताया जाता है कि बरसात में उनका कच्चा मकान गिर गया, लेकिन पंचायत व प्रशासन की ओर से कोई भी मुनादी नहीं कराई गई कि ऐसे परिवार जिनका बरसात में घर गिर गया हो उनके लिये कोई तत्कालीन व्यवस्था करें।
बहादुर बैगा ने बताया कि वह अत्यंत गरीब है वह अपने घर का खर्च लोगों के यहां मजदूरी करके गुजर बसर करता है, लेकिन अब उसके व उसके परिवार में जो संकट आया, उसे झंझोर कर रख दिया है। उसका घर बरसात में ढह गया, उसकी ये हालत देख उसके पड़ोसी ने उसे सर छुपाने की जगह दी।

वैशाली सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ सेे ‘छत्तीसगढ़’ ने इस बारे में जानकारी ली तो उनके द्वारा कहा गया कि टेक्निकल प्रॉब्लम होने के कारण उनके अंगूठे के स्कैन नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण उनका राशन कार्ड व जॉब कार्ड, आधार कार्ड व बैंक का खाता खुलने में दिक्क़तें आ रही है। कई बार प्रयास किया जा चुका है व जनमन योजना के तहत सर्वे कराकर इस बैग परिवार को आवास देने का प्रयास किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news