मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

1 लाख 74 हजार बच्चों को कृमिनाशक दवा सेवन कराए जाने का लक्ष्य
25-Aug-2024 2:24 PM
1 लाख 74 हजार बच्चों को कृमिनाशक दवा सेवन कराए जाने का लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 25 अगस्त।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जिला समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को संपूर्ण जिले में पूर्णत: सफल बनाने कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

राष्ट्रीय कृमि दिवस कार्यक्रम अंतर्गत एमसीबी जिले में 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम समस्त विकासखंडों के शासकीय-अशासकीय शिक्षण संस्थानों, अनुदान प्राप्त शिक्षा संस्थानों, निजी शिक्षण संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा संस्थाओं के माध्यम से 1 से 19 वर्ष तक के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शाला त्यागी किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा एल्वेंडाजॉल सेवन कराया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राओं एवं शाला त्यागी किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य, पोषण एवं रक्त अल्पता की स्तर में कमियों को दूर किया जा सके साथ ही बौद्धिक विकास तथा शाला के उपस्थिति में सुधार हो सके। 

आगामी 4 सितंबर को इसका मॉपअप राउंज्ञ होगा जिसमें छूटे हुए बच्चों को  दवा का सेवन कराया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। जिले में 1 लाख 74 हजार बच्चों को कृमिनाशक दवा सेवन कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, प्रभारी डीपीएम पुष्पेंद्र कुमार सोनी, नोडल अधिकारी डॉ. अतिक सोनी एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा नोडल सौमेंद्र मंडल आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news