मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सावन उत्सव में महिलाओं ने बांटी खुशियां
10-Aug-2024 3:41 PM
सावन उत्सव में महिलाओं ने बांटी खुशियां

मनेन्द्रगढ़, 10 अगस्त। सावन उत्सव का महीना होता है। महिलाएं एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटती हैं। सावन मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य समाज की उद्यमी महिलाओं को प्रोत्साहित करना है।

उक्त बातें अग्रसेन भवन में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित सावन मेला के अवसर पर अग्रसेन महिला मंडल की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने कही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल एवं लायंस क्लब की सोनिया कालरा मौजूद थीं, जिनके द्वारा रिबन कटवा कर सावन मेले का शुभारंभ किया गया। सावन मेले में तरह-तरह के सामान की दुकानें एवं खाने-पीने के स्टाल लगाए गए। मनेंद्रगढ़  एवं आसपास के क्षेत्र से भी लोगों ने आकर खरीदारी की और सावन मेले का लुत्फ उठाया। अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सावन मेले का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर लकी ड्रा के माध्यम से लोगों को उपहार भी दिए गए।कार्यक्रम में सम्मिलित प्रभारी अग्रसेन महिला मंडल, भवन समिति के पदाधिकारी, प्रभारी एवं नवयुवक मंडल के साथ चंदा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रागिनी अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, निधि अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, राशि अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल,  सवी अग्रवाल एवं शिखा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news