मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बलौदाबाजार घटना में अपनी नाकामी छिपाने के लिए कांग्रेस नेताओं को फंसाया जा रहा-कमरो
22-Aug-2024 5:10 PM
बलौदाबाजार घटना में अपनी नाकामी छिपाने के लिए कांग्रेस नेताओं को फंसाया जा रहा-कमरो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 22 अगस्त। कांग्रेस के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेसी एकजुट होकर आवाज उठा रही है।

गुरूवार को भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का हम विरोध करते हैं और इसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 24 अगस्त को दोपहर 2 बजे से मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह तिराहे में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

श्री कमरो ने  कहा कि बलौदा बाजार के मामले में शायद सरकार अपनी नाकामी और पूरे देश में हुई बदनामी को छुपाने के लिए कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है। यह गिरफ्तारी विपक्ष को बदनाम करने की साजिश है। विधायक देवेंद्र यादव के किसी हिंसक घटना में उनके संलिप्त होने का कोई भी साक्ष्य नहीं है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सिंह ने कहा कि बलौदा बाजार में बहुत से भाजपा के नेता उस कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। सरकार और पुलिस बताए कि किन भाजपा नेताओं को नोटिस दिया गया?

उन्होंने कहा कि यदि सरकार निष्पक्ष है तो न्यायसंगत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का चरित्र और व्यवहार 8 महीने में अलोकतांत्रिक हो गया है। बस्तर में पत्रकारों को गलत तरीके से उनके गाड़ी में गांजा रखकर फंसाया गया, विपक्ष के विधायक को झूठे मुकदमे में फंसा कर गिरफ्तार किया गया। सतनामी समाज और कांग्रेस के लोगों को चिन्हांकित कर उन्हें जेल में डाला गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कृत्य से हमारे कार्यकर्ता और मजबूती से सरकार के खिलाफ  जनता की आवाज उठाएंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि लचर कानून व्यवस्था और प्रशासन की निरंकुशता व लापरवाही से बलौदा बाजार में सतनामी समाज के आंदोलन में असामाजिक तत्वों की घुसपैठ हुई और इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने कहा कि इस पूरे आंदोलन में भाजपा के बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच होनी चाहिए धरना प्रदर्शन के लिए कलेक्टर से परमिशन दिलाने वाला कौन है? रैली में आने वाले हजारों लोगों के लिए भोजन, मंच, पंडाल, माइक के लिए पैसों की व्यवस्था करने वाला कौन है  इन सब की जांच होनी चाहिए।

 वहीं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हफीज मेमन एवं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी ने कहा कि देवेंद्र यादव पूरे प्रदेश में युवाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में काम कर रहे हैं।

 उनकी गिरफ्तारी के विरोध में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस पूरी शक्ति के साथ 24 अगस्त को होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news