मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

हसदेव डेंटल एसो. द्वारा दंत चिकित्सा एजुकेशन कार्यक्रम
13-Aug-2024 3:05 PM
हसदेव डेंटल एसो. द्वारा दंत चिकित्सा एजुकेशन कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 अगस्त।
हसदेव डेंटल एसोसिएशन द्वारा मनेंद्रगढ़ में एक दिवसीय डेंटल एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दंत चिकित्सा को अपग्रेड करते हुए कम लागत में उन्नत चिकित्सा उपलब्ध कराना रहा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसईसीएल हसदेव एरिया डॉ. संजय कुमार रहे। 

कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है। अभी तक डेंटल एजुकेशन के कार्यक्रम ज्यादातर बड़े शहरों में आयेजित किए जाते थे, लेकिन हम सभी दंत चिकित्सकों ने हसदेव डेंटल एसोसिएशन बनाकर इस तरह का बड़ा एजुकेशन प्रोग्राम अपने शहर में आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में दंत चिकित्सकों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. विनय शंकर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. सुरेश प्रभाकर ने एक दिवसीय दंत चिकित्सा के आधुनिक तकनीकी जानकारियों से क्षेत्रीय दंत चिकित्सकों को अवगत कराया। डॉ. सिंह ने चिकित्सकों को नर्सिंग होम एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराने में आ रही परेशानियों से भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. आयुष सिंह, डॉ. मनीष करौलिया, डॉ. सुमित राधाकृष्णन, डॉ. शेष तिवारी, डॉ. नमिता निरंजन, डॉ. प्रवीण मित्तल, ओरिकेम डेंटल शॉप, वल्र्ड डेंटल शॉप, लिंकन फार्मा, मैक्लियड फार्मा, एमएमसी फार्मा एवं मॉक्स फार्मा ने अपना सहयोग प्रदान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news