मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

केंद्रीय विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
19-Aug-2024 2:49 PM
केंद्रीय विद्यालय में हर्षोल्लास  के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 19 अगस्त।
केन्द्रीय विद्यालय चिरमिरी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय एवं समारोह पूर्वक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नवनीत श्रीवास्तव ने भारतीय अस्मिता एवं देश की आन-बान-शान के प्रतीक ‘राष्ट्रीय ध्वज’ को फहराकर तथा देश के वीर शहीदों को नमन व श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आजादी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए और राष्ट्र के सम्मान को बढ़ाने में सदैव अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा हम सब ये तो जानते हैं कि 15 अगस्त 1947 वो दिन था। जब भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की थी। देश ने स्वतंत्रता की नई सुबह देखी। ये दिन हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है।

उन्हीं की बदौलत हम आज एक आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ महीने पहले अंडमान निकोबार के दौरे पर था, वहां सेल्यूलर जेल को देखकर ह्रदय द्रवित हो उठा। उसी जेल में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को अंग्रेजों द्वारा कड़ी यातनाएं दी जाती थीं। उन्होंने कहा कि हमें आजादी के महत्व को समझने की जरूरत है।

विद्यालय के प्राचार्य एन.के. सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देने के साथ-साथ छात्रों में देशभक्ति, अनुशासन व जीवन कौशल की श्रेष्ठता की बात कही। सिन्हा ने विद्यार्थियों को आजादी का महत्व बताते हुए कहा कि देश को आजाद कराने के लिए हजारों लोगों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। तब जाकर हम गुलामी की जंजीरों से मुक्त होकर आज आजाद भारत में है।

उन्होंने बच्चों से आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के जीवन और उनके बलिदान की गाथाओं को पढऩे और समझने को कहा।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण एवं भारतीय संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करते हुए कविता पाठ, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, समूह गीत, हिन्दी, अंग्रेजी भाषण एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राइमरी और सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्मिक प्रबंधक एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र एच.एस.राजपूत, सब एरिया मैनेजर कुरसिया अरुण कुमार चौहान, संपदा महिला मंडल चिरमिरी की अध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव, श्वेता सिन्हा, मीना सिंह चौहान, विद्यालय की भूतपूर्व प्राचार्या सुजाता भारद्वाज, निशांत कुमार सिंह, नीलम सिंह, अंजू वर्मा, अश्वनी कुमार शुक्ला, संगीत शिक्षिका बी नागवंशी समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रश्मि शिखा व दिव्या जैन द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news