मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मेडिकल हब बनेगा एमसीबी जिला- स्वास्थ्य मंत्री
12-Aug-2024 3:39 PM
मेडिकल हब बनेगा एमसीबी जिला- स्वास्थ्य मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 12 अगस्त।
मनेंद्रगढ़ में एक निजी नर्सिंग होम के शुभारम्भ पर पहुँचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने डॉक्टरों की पदस्थापना को लेकर कहा कि आज मैंने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की है। जिसमें एनेस्थिसिया के डॉक्टर चिरमिरी में ज्वाईन किये हैं, नाक कान गला डॉक्टर के घर में परेशानी है बाद में ज्वाईन करेंगे। लम्बे समय से यह डॉक्टरों का अभाव रहा है। हम तो आशावादी लोग है आशा करके चलेंगे।

मैं पूरे विश्वास के साथ जो सेटअप है उसमें से मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी में डॉक्टरों की भर्ती हम शीघ्र हम करेंगे। थोड़ा समय जरूर लग सकता है डॉक्टर ज्वाईन नही कर पा रहे है। उनके साथ बैठेंगे हम क्या समस्या है आने वाले समय में  मेडिकल कॉलेज के भवन  के रूप में मेडिकल कालेज की स्वीकृति मिल गई है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य भी चालू होंगे। 256 पद स्वीकृत है जल्द ही निर्माण कार्य चालू होंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मनेन्द्रगढ़ हमारा एमसीबी जिला आस पास के कई जिलों से बेहतर होगा, क्योंकि अंबिकापुर के बाद यहाँ मेडिकल कॉलेज होगा, उसके बाद कोरबा या बिलासपुर होगा या फिर मध्यप्रदेश के शहडोल में होगा। एक हेल्थ का हब बनने जा रहा है मनेन्द्रगढ़, थोड़ा समय लग सकता है व्यवस्थाओं को ठीक करने में। परन्तु व्यवस्थाएं ठीक होंगी।

सतनामी समाज के होने वाले आंदोलन को लेकर कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, कोई भी समाज अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से भारत के संविधान के अनुसार जो भी नियम कानून के तहत  अपना धरना प्रदर्शन आंदोलन कर सकता है सब को भारत में छूट है।

वहीं आयुष्मान कार्ड को लेकर कहा कि बड़ी जिम्मेदारी से बोल रहा हूं। मैंने सार्वजनिक मंच से भी कहा कि यदि सरकार के मापदंड है उसको पूरा करेंगे, जितना जल्दी से जल्दी हो सकता है। आयुष्मान योजना का लाभ आम जनता को मिले, यह मेरी जिम्मेदारी है।

आज मैंने सभी से आग्रह भी किया है उसके टर्म आफ कंडीशन होते है उसकी जो साईड है, उनके डॉक्टरों की संख्या है लैब की संख्या है पूरे मानक होंगे, उसको हम आयुष्मान योजना से  संबंध कर देंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news