मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मुक्तिधाम में सफाई अभियान चला लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
05-Aug-2024 9:25 PM
मुक्तिधाम में सफाई अभियान चला लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 5 अगस्त। रविवार को हरेली तिहार के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा - सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कैंपेन के अंतर्गत नगर के आमाखेरवा स्थित मुक्तिधाम में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं मुक्तिधाम परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान ने बताया कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सप्ताह में एक दिन समस्त विभागों के शासकीय कर्मचारी एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से शहर के मुख्य स्थलों को चिन्हांकित कर साफ-सफाई की जाएगी।

ब्रांड एम्बेसडर सतीश द्विवेदी ने पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए बताया कि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन का निवास होता है। उन्होंने शहर की स्वच्छता को लेकर सजग रहने तथा लोगों से कचरा बाहर न फेंकने की अपील की और गीला व सूखा कचरा अलग कर स्वच्छता दीदियों को देने की बात कही। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाने पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर नपा मनेंद्रगढ़ के उप अभियंता पवन कुमार साहू, प्रेम प्रकाश दुबे, राजस्व उप निरीक्षक शिवनारायण मिंज, सहायक राजस्व निरीक्षक अमजद खान, स्वच्छता प्रभारी विनोद चतुर्वेदी, विजय मिश्रा, एसडीएम तहसील कार्यालय के आरआई, पटवारी एवं समस्त स्टाफ, नपा के ब्रांड एम्बेसडर जगदीश पाठक, सतीश उपाध्याय, परमजीत सिंह, विरेन्द्र श्रीवास्तव, नपा के समस्त स्टाफ  एवं स्वच्छता दीदी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news