मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सर्वे के बाद बहुप्रतीक्षित रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना के लिए बुलाई जाएगी निविदा
22-Aug-2024 2:28 PM
सर्वे के बाद बहुप्रतीक्षित रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना के लिए बुलाई जाएगी निविदा

पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य पटेल ने की थी पीएम से हस्तक्षेप की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 अगस्त। 
चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना में रेलवे द्वारा एलाइमेंट का सर्वे कार्य प्रगति पर है। इस परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए 20ए नोटिफिकेशन के लिए जल्द ही राजस्व अधिकारी के साथ सर्वे किया जाएगा, तत्पश्चात कार्य के लिए निविदा बुलाई जाएगी।

परियोजना प्रबंधक निर्माण दपू मध्य रेलवे बिलासपुर के द्वारा पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल को उनके द्वारा चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना का कार्य प्रारंभ कराने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप किए जाने के संबंध में लिखे गए पत्र और सीपीजीआरएमएस की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए संदर्भित पत्र का हवाला देते हुए जानकारी प्रदान की गई है। 

दरअसल, चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना की अत्यंत सुस्त गति को लेकर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग किए जाने पर पीएमओ के निर्देश पर दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी कार्ययोजना व स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उक्त परियोजना रेलवे तथा राज्य सरकार की 50-50 प्रतिशत साझा वित्तीय के आधार पर स्वीकृत है। 

छत्तीसगढ़ सरकार के पत्र 21 मार्च 2024 के आधार पर रेलवे को अवगत कराया है कि राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए इस वर्ष के बजट में 120 करोड़ का प्रावधान रखा है। परियोजना को रेलवे एक्ट की धारा 37ए के तहत स्पेशल रेलवे प्रोजेक्ट घोषित किया गया है। पूर्व में उक्त परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए अपर कलेक्टर कोरिया को अधिग्रहित किया गया था। इसके बाद मनेंद्रगढ़ जिला बनने के बाद यह परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए अपर कलेक्टर मनेंद्रगढ़ को अप्रैल 2024 में अधिग्रहित किया गया है। रेलवे द्वारा एलाइमेंट का सर्वे कार्य प्रगति पर है। राजस्व अधिकारी के साथ सर्वे उपरांत शीघ्र कार्य के लिए निविदा बुलाई जाएगी। 

ज्ञात हो कि राज्य सरकार से अपने हिस्से की राशि स्वीकृत कराने के लिए पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल द्वारा करीब 4 वर्षों तक जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में मुख्यमंत्री की तस्वीर के सामने रोजाना शाम 5 बजे 5 मिनट तक घंटानाद सत्याग्रह कर सरकार को जगाने का काम किया गया। सरकार बदलने के बाद अधिवक्ता पटेल ने स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर बदलकर विष्णु देव साय की तस्वीर लगाकर सत्याग्रह को जारी रखा।

बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना के लिए बजट में राशि स्वीकृत होने के बाद अपने घंटानाद सत्याग्रह को समाप्त कर दिया, लेकिन वे शांत नहीं बैठे हैं। चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना की अत्यंत सुस्त गति को लेकर उन्होंने फण्ड रिलीज हो चुके चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना का कार्य अविलंब प्रारंभ कराने हस्तक्षेप करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं रेलवे बोर्ड अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा को पत्र प्रेषित किया था, जिसके बाद रेलवे द्वारा अपनी कार्ययोजना व स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news