मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

फर्जी केस में फंसाने का डर दिखा ठगी, जुर्म दर्ज
11-Aug-2024 9:03 PM
फर्जी केस में फंसाने का डर दिखा ठगी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 11 अगस्त। व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से फर्जी केस में फंसाने का डर दिखा 80 हजार रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

सिविल लाइन मनेंद्रगढ़ निवासी मृणालकांति मजूमदार ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से फर्जी पुलिस बनकर उसके साथ 80 हजार रूपए की ठगी की गई है।

प्रार्थी के अनुसार 9 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे उसके मोबाईल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसके पुत्र राहुल मजूमदार को पुलिस पकड़ कर ले गई और उसे फर्जी केस में भी फंसा रही है और साथ में फोन पर पुत्र के जैसे किसी अन्य लडक़े की आवाज में उसके साथ मारपीट होने और उसे बचाने के लिए गिड़गिड़ाने की आवाज आई। अज्ञात व्यक्ति ने पुत्र को बचाने के नाम पर 5 लाख रूपए की मांग की, लेकिन  मेरे पास उतना पैसा नहीं होने सिर्फ 80 हजार रूपए होना बताया गया।

प्रार्थी ने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर ही किसी मनीष शाक्या नाम के व्यक्ति के इंडियन ओवरसीस बैंक में संचालित उसके खाता  में पैसा ट्रांसफर करने को कहा। इस पर मेरे द्वारा सेंट्रल बैंक में संचालित अपने खाता से 80 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिया गया।

प्रार्थी ने कहा कि उसके बाद जब वे घर वापस पहुंचे और अपने पुत्र के फोन पर बात की तो पता चला कि उनके साथ आनलाईन फ्रॉड हो गया है और 80 हजार रूपए की ठगी कर ली गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news