मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नपा मनेंद्रगढ़ में साल भर पहले राशि मंजूर होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं
30-Aug-2024 3:29 PM
नपा मनेंद्रगढ़ में साल भर पहले राशि मंजूर होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 अगस्त।
नगर पालिका प्रशासन मनेन्द्रगढ़ अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितना सजग है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कलेक्टर द्वारा प्रदत्त अनेक कार्यों की राशि जो उसे लगभग साल भर पूर्व मिल चुकी है, लेकिन कार्य आज तक शुरू नहीं कराया जा सका है।

ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसके लिए समग्र शिक्षा परियोजना कोरिया द्वारा मनेंद्रगढ़ बीआरसी कार्यालय में रिपेयरिंग, गेट के सामने का सीमेंटीकरण इत्यादि के लिए जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरिया द्वारा 6 लाख 50 रूपए की राशि सितंबर 2023 में स्वीकृत की गई थी तथा उक्त राशि का 50 प्रतिशत आबंटन 3 लाख 25 हजार रूपए नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के स्टेट बैंक खाते में ट्रांसफर कर जमा कर दिया गया था, जिसकी सूचना कलेक्टर एमसीबी एवं निर्माण एजेंसी नगर पालिका मनेंद्रगढ़ को 26 सितंबर 2023 को भेज दी गई थी, लेकिन 50 प्रतिशत राशि मिलने के बाद भी साल भर होने को है, उक्त कार्य आरंभ नहीं कराया जा सका है, यदि यह कार्य कर दिया गया होता तो शेष 50 प्रतिशत की राशि भी अभी तक रिलीज हो गई होती। ऐसा मालूम होता है कि स्थानीय निकायों को जिला स्तर पर विकास कार्यों के लिए दी गई राशि के बारे में टीएल बैठकों में भी कलेक्टर द्वारा जानकारी नहीं ली जाती जो प्रशासकीय शिथिलता का एक नमूना है।

चुनाव की वजह से शुरू नहीं हो सका कार्य - सीएमओ
करीब साल भर पहले राशि स्वीकृत होने तथा 50 प्रतिशत आवंटन प्राप्त होने के बाद भी बीआरसी कार्यालय में रिपेयरिंग आदि कार्य किस वजह से आज तक आरंभ नहीं हो सके हैं, जब इस बात की जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनेंद्रगढ़ इशहाक खान से ली गई तो उन्होंने कहा कि विधानसभा और इसके बाद लोकसभा चुनाव होने की वजह से विलंब हुआ है। सीएमओ ने कहा कि निविदा प्रक्रियाधीन है। जल्द ही वर्कऑर्डर जारी कर कार्य शुरू कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news