गरियाबंद

जिले के कमार बसाहट गांवों में जनमन शिविर शुरू
24-Aug-2024 4:49 PM
जिले के कमार बसाहट गांवों में जनमन शिविर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 अगस्त।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम- जनमन) के अंतर्गत जिले में विशेष पिछड़ी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के 199 विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में किया जा रहा है। 

शिविर के माध्यम से पीवीटीजी कमार सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधकार पट्टा एवं पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। आज जिले के 20 गांवों में शिविर लगाकर कमार सदस्यों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही मौंके पर ही लोगों को विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं से लाभान्वित किया गया। 

इसी कड़ी में 24 अगस्त को जिले के 19 कमार बसाहट गांवों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इनमें जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम बेंदकुरा, बिन्द्रानवागढ़, छिंदौला, चिखली, दर्रीपारा, कोड़ोहरदी में शिविर आयोजित की जोयेगी। इसी प्रकार जनपद पंचायत छुरा के ग्राम बोडऱाबांधा, चरौदा, दादरगांव, देवरी, गायडबरी में शिविर लगेगी। जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम बोरिद एवं छुईहा तथा जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम छोटे गोबरा, चिखली, दबनई, डुमाघाट, फरसरा एवं गौरगांव में शिविर का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने शिविरों के सुचारू आयोजन एवं शिविर स्थलों के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। विभिन्न विभागों के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी शिविर स्थलों में जाकर शिविर का निरीक्षण करेंगे। साथ ही पीएम जनमन के तहत लोगों को लाभान्वित करने में आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग करेंगे। पीएम जनमन के तहत आयोजित किये जाने वाले यह शिविर विभिन्न तिथियों में जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित की जायेगी। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news