गरियाबंद

स्कूली बच्चों ने रेत गाडिय़ां रोककर किया प्रदर्शन
24-Aug-2024 4:59 PM
स्कूली बच्चों ने रेत गाडिय़ां रोककर किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 अगस्त।
नवापारा क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रेत माफियाओं के आतंक भरे माहौल से ग्रामीण काफी परेशान हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद इस कालाबाजारी में दिन-रात रेत की ढुलाई कर शासन को लाखों रुपए की चूना लगाया जा रहा है। रेत के परिवहन से परेशान होकर शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने जमकर प्रदर्शन किया।

नवापारा क्षेत्र के ग्राम कोलियारी में शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने सडक़ मार्ग में खड़े होकर रेत परिवहन कर रहे गाडिय़ों को रोककर प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों ने हाइवा-ट्रैक्टर बंद करो के नारे लगाए। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी जे एल देवांगन ने बताया कि अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा गया, तो ग्रामीण आपस में ही विवाद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नदी से रेत उत्खनन नहीं किया गया है।

वहीं ट्रैक्टर में रखे रेत को ग्रामीणों ने पहले से डम्प कर रखा है, जिसे परिवहन कर रहे थे। वे कुछ कार्रवाई करते इससे पहले ही ट्रैक्टर चालक रेत को खाली करके फरार हो गया। इधर ग्रामीणों द्वारा अवैध परिवहन को लेकर आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि रेत उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाया गया है।

लेकिन रेत माफियाओं द्वारा खुले आम रेत का परिवहन किया जा रहा है। इस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रेत के कालाबाजारी से शासन को लाखों रुपए नुकसान हो रहा है। वहीं रेत गाडिय़ों से दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ गई है। अभी दो दिन पहले ही हाइवा ने ग्राम उगेतरा के रहने वाले स्कूली बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news