गरियाबंद

कलेक्टर ने पीएम जनमन प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाई
24-Aug-2024 4:52 PM
कलेक्टर ने पीएम जनमन प्रचार-प्रसार रथ को  हरी झंडी दिखाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 अगस्त।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम- जनमन) के अंतर्गत जिले के कमार जनजाति सदस्यों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पीएम जनमन का विशेष अभियान शुरू हो गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से पीएम जनमन प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

यह रथ जिले के 199 कमार बाहुल्य बसाहटों में जाकर लोगों को शासकीय योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार करेंगे। साथ ही योजना से लाभान्वित होने के लिए जागरूक करने में मदद करेंगे। प्रचार रथ को रवाना करने के दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत जिले में कमार सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने के लिए 23 अगस्त से 10 सितंबर 2024 तक प्रचार-प्रसार कैम्पेन तथा लाभार्थी संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से कमार सदस्यों को आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृत्व वंदना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सिकल सेल की जांच एवं मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि इस लाभार्थी संतृप्ति शिविर में यूआईडीएआई के तहत नामांकन एवं आधार कार्ड जारी करने, पीएम जनधन के तहत बैंक खाता खोलने, सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाने, सभी पीवीटीजी को सामुदायिक प्रमाण पत्र जारी करने, वन अधिकार पत्र जारी करने तथा पीवीटीजी बसाहटों में सिकल सेल बीमारी की जांच करने के निर्देश दिये गये हैं। 

साथ ही शिविर में विभिन्न योजनाओं जैसे- छात्रवृत्ति, मातृत्व लाभ योजनाएं, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि का लाभ पात्र लोगो तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news