महासमुन्द

मांगों को लेकर आंबा कार्यकर्ता सहायिका संघ ने सौंपा ज्ञापन
02-Sep-2024 2:25 PM
मांगों को लेकर आंबा कार्यकर्ता सहायिका संघ ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 2 सितंबर।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश दीक्षित की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को शीघ्र पूर्ण किए जाने की मांग की।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ पिथौरा ब्लॉक की अध्यक्ष सुशीला ठाकुर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने सारे विभागीय कार्य मोबाइल के माध्यम से करने पड़ते हैं, अभी बीएलओ के दायित्व का निर्वहन करने में भी मोबाइल का उपयोग होना है, जिसके लिए अलग से मोबाइल फोन प्रदान किए जाने की मांग शासन प्रशासन से की गई है।

इसी तरह ओबीसी सर्वे का कार्य किया काफी समय बीत गया है, किंतु उसका मानदेय भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आज तक प्राप्त नहीं हुआ है अत: मोबाइल फोन एवं मानदेय की मांग को लेकर पिथौरा में एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के रामहिन नारंग, मीना दास, गिरिजा बुडेक, जोगेंद्री प्रभाशालिनी, कृष्णा सरिता पटेल, सुशीला मानिकपुरी, डोमन सिंह, ज्योति साहू और ममता पटेल सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news