महासमुन्द

क्षमा याचना का पर्यूषण पर्व शुरू, श्वेतांबर जैन मंदिर में भजन कीर्तन जारी
02-Sep-2024 4:03 PM
क्षमा याचना का पर्यूषण पर्व शुरू, श्वेतांबर  जैन मंदिर में भजन कीर्तन जारी

महासमुंद, 2 सितंबर। क्षमा याचना का पर्व पर्यूषण पर्व परसों शनिवार से शुरू हो चुका है। पर्व को लेकर शहर के एकमात्र श्वेतांबर जैन मंदिर में जैन धर्माविलंबियों द्वारा खासी तैयारियां की गई है। रोजाना मंदिर में भजन कीर्तन जारी है। इस अवधि में जैन धर्मावलंबी लहसून, प्याज, जमीकंद आदि से परहेज करते हैं। इस बार 7 सितम्बर गणेश चतुर्थी को जैन समाज सभी जीवों से क्षमा याचना मांगेंगे। 

इस पर्व को लेकर पहली बार गांधी चौक स्थित श्वेतांबर जैन मंडल द्वारा आकर्षक झांकी का निर्माण किया गया है। झांकी में । जीवों पर करूणाए दया करने चित्रों के माध्यम से समझाया गया है। पर्यूषण धर्म के जागरण का महापर्व है। इसमें क्षमा पाना, क्षमा करना और क्षमा मांगना निहित है। जैन संस्कृति का महापर्व पर्यूषण प्रारंभ होने से जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक समाज के मंदिरों व उपाश्रयों में चहल-पहल है। कहा जा रहा है कि लगातार 8 दिनों तक अनेक धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मालूम हो कि श्वेतांबर जैन समुदाय आत्मा की शुद्धि का यह महापर्व 8 दिवस रूप में मनाता है और इस समय तपस्या ही तपस्या होती है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news