महासमुन्द

महासमुंद रेल रूट से सूरत-बरहमपुर-सूरत ट्रेन शुरू, सप्ताह में एक दिन चलेगी
02-Sep-2024 4:11 PM
महासमुंद रेल रूट से सूरत-बरहमपुर-सूरत ट्रेन शुरू, सप्ताह में एक दिन चलेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 2 सितंबर।
अब महासमुंद रेल रूट पर गुजरात राज्य की डायमंड सिटी के नाम से प्रसिद्ध शहर सूरत जाने के लिये रेलवे ने एक और नई साप्ताहिक ट्रेन कुछ दिनों पूर्व प्रारंभ की है। सूरत-बरहमपुर-सूरत ट्रेन नंबर 09060 सप्ताह में एक दिन इस रूट पर चलेगी। बरहमपुर से गुरुवार को चलकर शुक्रवार को तथा सूरत से बुधवार को चलकर गुरुवार सुबह यहां पहुंचेगी। इस तरह इस रूट में सप्ताह में एक दिन चलने वाली ऐसी गाडिय़ों की संख्या अब पांच हो गई है। 

उल्लेखनीय है कि सप्ताह में एक दिन सूरत जाने वाली गाड़ी पुरी-सूरत करीब एक दशक पूर्व प्रारंभ की गई है। जो रविवार को पुरी से चलकर सूरत जाती है। वहां बुधवार से रवाना होकर गुरुवार को इस मार्ग जाती है। इसी तरह पुरी से गांधी धाम का संचालन प्रत्येक मंगलवार को किया जा रहा है। यह गाड़ी गांधीधाम से चलकर गुरुवार रात पुरी के लिये गुजरती है। बहरहाल इन दोनों गाडिय़ों का स्टापेज महासमुंद जिला स्टेशन में नहीं है। 

अब कुछ सप्ताह से एक और नई गाड़ी रेलवे ने बरहमपुर-सूरत-बरहमपुर प्रारंभ किया है। रेल सूत्रों के अनुसार यह गाड़ी बरहमपुर से शुक्रवार सायं करीब 4.30 बजे महासमुंद आती है। 2 मिनट के स्टापेज के बाद यहां रवाना होकर गंतव्य सूरत के लिये रवाना होती है। इसी प्रकार यह गाड़ी सूरत से चलकर बरहमपुर जाने के लिये गुरुवार प्रात: करीब 8 बजे यहां आती है। इस तरह इस रूट में पुरी से चलकर सांई नगर सिर्डी शनिवार को साप्ताहिक तथा पुरी से ही चलकर अजमेर जाने वाली गाड़ी सप्ताह में दो दिन सोमवार, शुक्रवार को संचालित किया जा रहा है। 

गौरतलब है कि बागबाहरा ब्लॉक में करीब 96 से अधिक ग्राम पंचायत हैं। ब्लॉक के श्रद्धालुओं को अजमेर शरीफ दरगाह में इबादत के लिये एवं सिर्डी में सांई बाबा के दर्शन हेतु जाने के लिये स्टॉपेज के अभाव में लाभ नहीं मिल पा रहा है। ब्लॉक क्षेत्र के लोगों ने उक्त द्वय ट्रेन का स्टॉपेज देने की मांग की है। क्योंकि उक्त द्वय धाम जाने के लिये यात्रियों को यह गाड़ी खरियार रोड अथवा महासमुंद जाकर पकडऩे पड़ती है। अत: बरहमपुर-सूरत-बरहमपुर की तर्ज पर सोमवार को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन पुरी-सूरत-पुरी एक्सप्रेस का भी स्टॉपेज देने की मांग रेलवे के उच्चाधिकारियों से की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news