महासमुन्द

छात्रावास अधीक्षक परीक्षा की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट
02-Sep-2024 2:55 PM
छात्रावास अधीक्षक परीक्षा की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,2 सितंबर। छात्रावास अधीक्षक परीक्षा 2024 को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद के  मार्गदर्शन में संचालित नवकिरण अकादमी में छात्रावास अधीक्षक परीक्षा हेतु 05 टेस्ट सीरीज के क्रम में कल पहला टेस्ट का आयोजन किया गया।

जारी विज्ञप्ति में डी. बसंत साव जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक परीक्षा हेतु  05 टेस्ट सीरीज के क्रम में कल पहला टेस्ट पेपर संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट .1 हुआ।

जिसमें कुल 100 नंबर का पेपर हुआ, इसमें कम्प्यूटर, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संविधान, इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, छत्तीसगढ़ इतिहास, बाल मनोविज्ञान, योगा, छात्रावास आदि के  प्रश्न पूछे गए थे। पहला टेस्ट पेपर में नवकिरण कोचिंग और ग्रंथालय में अध्ययनरत 135 परीक्षार्थियों और अन्य छात्रावास अधीक्षक परीक्षा की तैयारी करने वाले 38 परीक्षार्थियों कुल 173 ने शामिल होकर टेस्ट दिलाया।

छात्रावास अधीक्षक परीक्षा हेतु  05 टेस्ट  सीरीज के क्रम में दूसरा टेस्ट  का आयोजन  3 सितंबर को संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट.2 टेस्ट आयोजित होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news