कोण्डागांव

मवेशी बाजार की आड़ में तस्करी, ओडिशा से आते हैं
27-Dec-2020 5:10 PM
मवेशी बाजार की आड़ में तस्करी, ओडिशा से आते हैं

राज शार्दुल

विश्रामपुरी, 27 दिसंबर। (‘छत्तीसगढ़’) कोंडागांव जिले के धमतरी एवं ओडिशा से लगे क्षेत्र में साप्ताहिक मवेशी बाजारों में मवेशी तस्कर विश्रामपुरी के रास्ते बेखौफ होकर पशुओं की तस्करी कर रहे हैं। ओडिशा के रायगढ़ एवं अन्य क्षेत्रों से आने वाले तस्कर जंगल नदी-नाले रास्ते से बैल भैंस को मारते पीटते हांकते हुए ओडिशा की ओर ले जाते हैं। यह व्यवसाय दिनोंदिन फलफूल रहा है। 

इन मवेशियों को नदी-नालों एवं जंगलों के रास्ते से पैदल भगाकर ले जाने से तस्करों का काम आसान हो जाता है। गाडिय़ों का खर्च बच जाता है एवं वाहनों के जब्त होने का डर नहीं रहता। तस्करों की यह भी चालाकी है कि यदि पुलिस मवेशियों को पकड़ भी लेती है तो हजारों मवेशियों को कब तक रोके रखा जाएगा। दूसरा पहलू यह भी कि ओडिशा के तस्कर स्थानीय किसानों एवं कोचियाओं को ढाल बनाकर व्यवसाय कर रहे हैं। 

बस्तर के सीमावर्ती धमतरी जिले के सालेटोला, बेलर एवं करहीभदर आदि जगहों पर पशुओं का प्रति सप्ताह बाजार लगताा है। जहां गाय बैल भैंस सैकड़ों की संख्या में लाए जाते हैं। बाजार में बूढ़े एवं अनुपयोगी मवेशी भी लाए जाते हैं। इनकी तस्करी ओडिशा एवं आंध्रप्रदेश की ओर होती है। 

मिली जानकारी के अनुसार वहां से पशुओं को पश्चिम बंगाल बांग्लादेश सीमा पहुचाया जाता है। जानकारी के अनुसार कोलकाता के बूचडख़ानों में मवेशियों की खपत होती है। इसी के चलते बूढ़े एवं अनुपयोगी मवेशी भी बाजारों में लाए जाते हैं।

मवेशियों की लगती है बोली 
मवेशियों के छोटे-छोटे झुंड लेकर स्थानीय कोचिया बाजारों में पहुंचते हैं। झुंड को देखकर छोटे-बड़े सभी को मिलाकर बोलियां लगती है। तत्पश्चात उन समूह के मवेशियों पर पहचान के लिए पेंट से नंबर या चिन्ह डाल दिए जाते हैं।
रायगढ़ (ओडिशा) निवासी चेतराम यादव एवं भंवरलाल गंधर्व ने बताया कि वे प्रति बुधवार को यहां से छत्तीसगढ़ के साल्हेटोला एवं करहीभदर में लगने वाले पशु बाजार से मवेशियों को हांकते हुए ले जाते हैं जो विश्रामपुरी के मचली से भारोंड ओडिशा रास्ते रायगढ़ बाजार में पशुओं को पहुंचाते हैं।

 तत्पश्चात उन्हें उमरकोट के बाजार में पहुंचाया जाता है। हर बाजार 70 से 80 मवेशी ले जाते हैं। इसके बदले में उनको प्रतिदिन के 300  रुपए के हिसाब से रोजी मिलता है। साथ ही वह बर्तन चावल दाल साथ में लेकर चलते हैं। दलाल पीछे कार में आता है जो बीच-बीच में निगरानी करते हुए निकल जाते हैं।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष परदेसी राम नाग ने कहा कि यहां विश्रामपुरी से होकर मवेशियों की जो तस्करी होती है। उस पर रोक लगाया जाना चाहिए यहां से प्रति बाजार सैकड़ों की तादाद में मवेशियों को ओडिशा की ओर बेचा जाता है।

पड़़ताल करेंगे-एसपी
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी ने इस संबंध में कहा कि वे मामले की पड़ताल करेंगे तथा संबंधित थाना को सूचित की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news