कोण्डागांव

45 शिक्षकों को अलख ने किया शिक्षारत्न अवॉर्ड से सम्मानित
28-Dec-2020 4:59 PM
 45 शिक्षकों को अलख ने किया शिक्षारत्न अवॉर्ड  से सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 दिसंबर।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 45 शिक्षकों को अलख सामाजिक संस्था बिश्रामपुर जिला सूरजपुर के माध्यम से गत वर्षों की भांति इस वर्ष शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कोण्डागांव जिले के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में पदस्थ शिक्षक शिवचरण साहू को शिक्षारत्न से सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर पंडित भारद्वाज वर्चुअल रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी कुलवंत सिंह, विशिष्ट आतिथ्य श्रवण सिंह सरपंच रुनियाडीह, अर्जुन सिंह सरपंच सरस्वतीपुर, राजेश अग्रवाल अध्यक्ष अलख, हेमराज सचिव अलख व दिलीप सोनी द्वारा किया गया।

इस संस्था का उद्देश्य जिले सहित राज्य के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ उन शिक्षकों को प्रोत्साहित करना हैं जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। 

ज्ञात हो कि, कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस साल स्कूल  बंद हैं।  राज्य शासन के माध्यम से संचालित पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम अंतर्गत मिस कॉल गुरुजी, लाउडस्पीकर कक्षा, मोहल्ला कक्षा व बुलटू के बोल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने का कार्य संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला सहित राज्य के शिक्षक बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं और बच्चों को सतत अध्ययन-अध्यापन से जोडऩे में सफल हुए हैं। इस कठिन समय में हमारे शिक्षक, जिन्होंने छात्र हित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर लगातार नई-नई तरकीबों को अपनाकर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्हें मा. शाला रुनियाडीह के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्माननित किया गया। 

शिक्षकों और अतिथियों द्वारा आम, नीम, जामुन व गुलमोहर सहित कुल 11 पौधों का रोपण सडक़ किनारे कर सुरक्षा ट्री गार्ड के लिए 1100 रुपए प्रति ट्री गार्ड सहयोग राशि भेंट की गई। कार्यक्रम को कुलवंत सिंह के माध्यम से संबोधित किया गया। 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के माध्यम से वर्चुअल संबोधन कर उपस्थित शिक्षकों को और बेहतर कार्य संपादन करने के लिए प्रेरित किया गया। अलख सामाजिक संस्था के माध्यम से सेवानिवृत्त शिक्षक बालकिशन राजवाड़े, रंजय कुमार सिंह, गोवर्धन सिंह, प्रियंका सिंह, सीबीएल कुशवाहा, रविशंकर साहू, नंदकुमार सिंह, सुजीत कुमार मौर्य फूलमती सारथी, रीता गिरी, मनोज कुमार जायसवाल, धर्मानंद गोजे, दिनेश साहू, नीता गिरी, अरुण प्रताप सिंह, वसुंधरा गोजे, अमरेंद्र कुमार पांडेय, लुकेश्वर सिंह, कृष्ण कुमार ध्रुव, मोहम्मद मुस्ताक अली, संतोष गुप्ता, जनशिक्षक बिजेन्द्र लाल जायसवाल, तिलेश्वरी राजवाड़े, एम टोप्पो, रिजवान अंसारी, विद्यावती सिंह, बिजेन्द्र भारती, नवीन जायसवाल, एचएन शर्मा, महेश कुमार दोहरे, अंजूलता भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, मनोज कुमार पाटनवार, शिवचरण साहू, पवित्र मोहन बेहरा, राजेन्द्र जायसवाल, श्रीकांत पांडेय, मीना राजवाड़े, ललिता एक्का, प्रमोद साहू, कुलदीप सिंह, योगेश्वर दास महंत सहित कुल 45 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन सीमांचल त्रिपाठी, रीता गिरी व दिनेश साहू द्वारा तथा आभार प्रदर्शन राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news