कोण्डागांव

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबे समय से खड़ी गाडिय़ों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान
28-Dec-2020 9:42 PM
 राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबे समय से खड़ी गाडिय़ों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 दिसंबर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले के अंतर्गत आने वाली 110 किमी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक़ सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा मानकों के अनुरूप डेलिनेटर, केट्स आई को समय पर न लगाए जाने पर ठेकेदार को निर्धारित नियमानुसार नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला मुख्यालय व जिले के नगरीय इलाकों में सडक़ों के दोनों ओर, वाहन गैरेजों, बैंकों, शासकीय कार्यालयों आदि के निकट अव्यवस्थित रूप से खड़े किए गए वाहनों के विरूद्ध एसडीएम व पुलिस बल को संयुक्त रूप से मिलकर अभियान के माध्यम से कार्रवाई को कहा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबे समय से पार्क किए गए वाहनों को जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन व पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत इन वाहनों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने मुख्यमार्ग पर आने वाले ग्रामों में गति सीमा, रोड डायवर्सन आदि सुरक्षा साइन बोर्ड लगाने हेतु अधिकारियों को कहा।

इस अवसर पर कलेक्टर ने नगरों के अंतर्गत ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग स्थलों के चयन, मुख्यमार्ग पर आने वाले 23 ग्रामों में स्ट्रीट लाईट्स की व्यवस्था, संगम मार्गों पर रम्बल स्ट्रीप व बैरियरों की व्यवस्था करने को निर्देशित किया।

साथ ही सडक़ों पर मोटर गैराजों द्वारा खड़ी की गई पुरानी गाडिय़ों को हटवाने के साथ कोण्डागांव की सडक़ों को स्वच्छ बनाने को कहा। ज्ञात हो कि जिले के अंतर्गत प्रतिवर्ष औसत 100 से अधिक लोगों की राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है। वहीं 200 से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो जाते हैं। जिसे देखते हुए जिला सडक़ सुरक्षा समिति इस वर्ष सघन अभियान चलाकर सडक़ हादसों को रोकने का प्रयास कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news