बस्तर

कुछ अटल निवासी किस्त जमा करने अड़े, तो कुछ का इंकार
31-Dec-2020 5:30 PM
कुछ अटल निवासी किस्त जमा करने अड़े, तो कुछ का इंकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपर, 31 दिसम्बर।
नगर निगम प्रशासन द्वारा अटल आवास निवासियों से बकाया वसूली की नोटिस दिए जाने के बाद अटल आवास निवासी किस्त जमा करने को लेकर परेशान हैं। कुछ लोग बकाए की राशि में से कुछ हजार जमा कर शेष राशि किस्तों में जमा करने की बात कह रहे हैं। वहीं अधिकांश अटल आवास निवासी आय कम होने के चलते केवल 500 महीना किस्त जमा करने पर अड़े हुए हैं तो कुछ अटल आवास निवासी जो नगर सौंदर्य करण के समय मकान टूटने पर अटल आवास में स्थापित हुए थे वह पैसा जमा करने से भी इंकार कर रहे हैं।

नगर निगम द्वारा अटल आवास निवासियों से बकाया वसूली की कार्यवाही की जा रही है। विदित हो कि पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अटल आवास के निवासियों को किस्तों में बकाया पटाने की सुविधा दिए जाने को लेकर महापौर, नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था। साथ ही शिविर लगाकर राशि वसूली की व्यवस्था किए जाने की मांग भी की गई थी। भारतीय जनता पार्टी एवं अटल आवास निवासियों के मांग पर नगर निगम राजस्व अमले द्वारा बुधवार को कालीपुर अटल आवास क्षेत्र में शिविर लगाकर बकाया राशि की वसूली की जा रही थी ।

 कालीपुर अटल आवास जोन  के बकाया राशि वसूली  दल के प्रभारी  दिनेश सिंह ने बताया कि अटल आवास निवासियों से उनकी सुविधा के अनुसार बकाया राशि की वसूली की जा रही है। जो बकाएदार किस्तों में राशि जमा  करना चाहते हैं तो उनसे किस्त लिया जा रहा है ।  
शिविर में उपस्थित होकर कुछ लोगों द्वारा बकाया राशि का किस्त जमा किया जा रहा था। लेकिन कुछ लोग राशि जमा करने का विरोध भी करते नजर आए। इन लोगों का कहना था कि नगर सौंदर्य करण के समय उनके मकान टूटे थे जिसके बाद उन्हें अटल आवास में स्थापित किया गया था और किसी तरह के पैसे नहीं देने की बात उस समय कही गई थी। 

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे , भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता  और पूर्व पार्षद अतुल कौशल ने इस संबंध में बताया कि कोरोना काल के चलते सभी लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है वैसे भी अटल आवास में रोज कमाने और रोज खाने वाले लोग रहते हैं इन परिस्थितियों में एक साथ बकाए की राशि पटाना संभव नहीं है। इसीलिए भाजपा पार्षद दल और भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा अटल आवास निवासियों को बकाए की राशि आसान किस्तों में पटाने की सुविधा दिए जाने की मांग की थी और अटल आवास निवासी किस्तों में बकाया राशि पटाने को तैयार हैं। कालीपुर अटल आवास निवासियों द्वारा प्रतिमाह 500  रूपए कि़स्त के साथ बकाया राशि में से 500 जमा करने पर सहमति बनी लेकिन कुछ लोगों ने माह में केवल 500 किस्त पटाने की बात भी कही है । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news