सरगुजा

ब्लू ब्रिगेड की छात्राओं का सम्मान, पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन
31-Dec-2020 8:01 PM
 ब्लू ब्रिगेड की छात्राओं का सम्मान, पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 31 दिसंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका विकासखंड उदयपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के स्वयंसेवक जो यूनिसेफ द्वारा संचालित ब्लू ब्रिगेड कार्यक्रम के तहत अपने-अपने पारा मोहल्ला में 15 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधि कर रहे हैं, को एमसीसीआर के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लल्लन सिंह ध्रुव एवं क्रांति कुमार रावत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के परिचय के साथ शुरुआत क्रांति कुमार रावत के द्वारा किया गया। जिसमें प्रत्येक स्वयंसेवक ने अपने परिचय के साथ अपने मोहल्ले में किए गए कार्य को भी विस्तार पूर्वक बताया। तत्पश्चात बच्चों के अधिकार के बारे में विभिन्न आईपीसी की धाराओं से जोड़ते हुए लल्लन सिंह ने बच्चों को बताया तथा इन सूचनाओं को जानकारी के रूप में आत्मसात करने की भी सलाह दी।

छात्राओं द्वारा चलाये जा रहे अध्यापन कार्य की प्रशंसा करते हुए आगामी परीक्षा के लिए बच्चों को यथासंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। क्रांति कुमार रावत के द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों के अधिकार के साथ-साथ उनके कर्तव्यों, सामाजिक एवं नैतिक दायित्व के बारे में भी चर्चा की गई। इस चर्चा में बच्चों ने भी अपने विचार रखें तथा क्षेत्र में काम करने पर आने वाली समस्या भी रखा।

ब्लू ब्रिगेड के तहत कार्यक्रम करने वाली छात्राएं कुमारी अनुराधा, रेनू लता, अंजू, कोमल ,सीमा ,दीपिका ,रचना , अंजलि, को एमसीसीआर की ओर से विद्यालय के व्याख्याता नरसिंह कुमार सूर्यवंशी एवं मंजू कुजुर के द्वारा टी-शर्ट वितरित कराया गया। परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें पाठ्य सामग्री भी प्रदान करने को कहा गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात ग्राम राजबंध तथा ग्राम सरगांव की स्वयंसेवकों के द्वारा किए गए कार्य एवं मोहल्ला में चलाए जाने वाली कक्षाओं को देखने के लिए कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे एवं एमसीसी आर के सदस्य भी ग्राम भ्रमण में गए तथा वहां पर प्रत्येक बच्चे से स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्य के बारे में पूछा गया और किस प्रकार से पढ़ाया जाता है इसके बारे में भी चर्चा की गई।

स्वयंसेवकों ने बताया कि हम लोगों के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं विद्यालय के प्राचार्य बाल भगवान राम के मार्गदर्शन में पिछले कई माह से विद्यालय बंद होने के कारण प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित ना हो, इसके लिए उन लोगों के द्वारा इन बच्चों को मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र या प्राथमिक शाला प्रांगण के पास एक साथ बैठाकर लगभग 2 घंटे तक उन्हें प्राथमिक तौर पर आवश्यक चीजों को सिखाया जाता है जिससे वे मुख्यधारा से जुड़े रहे तथा पढऩे में उनका मन लगा रहे के साथ स्वच्छता, सामाजिक व्यवहार एवं अन्य कार्यक्रम में लगे हुए हैं,उनको यह कार्य करके अच्छा लगता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे के द्वारा ब्लू ब्रिगेड कार्यक्रम के बारे में तथा स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों के बारे में चर्चा की गई तथा स्वयंसेवकों को बताया गया कि वे इन कार्यक्रमों के साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दें। वर्तमान में जो चीजें उन्हें सिखाई जा रही है वह उनके आने वाले भविष्य के लिए आवश्यक है। इन चीजों का उपयोग भी अपने जीवन पर्यंत कर सकते हैं तथा जो चीजें बच्चों को बताते हैं स्वयं भी आत्मसात करने का प्रयास करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news