सरगुजा

जिले के किसानों ने किया 976 टन पैरादान
31-Dec-2020 8:05 PM
  जिले के किसानों ने किया 976 टन पैरादान

अम्बिकापुर, 31 दिसंबर। गोठानों में मवेशियों के लिए सूखा चारा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पैरादान महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमे किसानों एवं जनप्रतिनिधियों से पैरादान करने की अपील की जा रही है। किसान उत्साह के साथ पैरादान कर रहे हैं। अब तक जिले के किसानों के द्वारा 976 टन पैरादान किया जा चुका है।

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 नवम्बर 2020 से अब तक तक गोठानों में 976 टन पैरादान किया गया है। इसमें अम्बिकापुर जनपद के गोठानो में 83 टन, लखनपुर जनपद में 153 टन, उदयपुर जनपद में 115 टन, लुण्ड्रा जनपद में 321 टन, सीतापुर जनपद में 157 टन, बतौली जनपद में 101 टन तथा मैनपाट जनपद में 46 टन पैरादान किया गया है। अम्बिकापुर जनपद के किसान श्री बुधन राम एवं श्रीमती सुमित्रा के द्वारा सर्वाधिक 11-11 टन पैरादान किया गया है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार सभी जनपदों में स्थित गोठानों के लिए जनपद सीईओ द्वारा पैरादान के लिए किसानों को प्रोत्सहित किया जा रहा है। किसान भी स्वेच्छा से अधिक से अधिक पैरादान कर इस पुनीत अभियान में सहभागी बन रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news