सरगुजा

सरगुजा के 18463 किसानों से 148 करोड़ से अधिक की समर्थन मूल्य में धान खरीदी
31-Dec-2020 8:09 PM
 सरगुजा के 18463 किसानों से 148 करोड़ से अधिक की समर्थन मूल्य में धान खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 31 दिसम्बर। खरीफ सीजन 2020-21 में समर्थन मूल्य पर 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2020 तक जिले के 18463 किसानों से 148 करोड़ 30 लाख 17 हजार 235 रुपए के धान खरीदी हुई है।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर शाखा अंतर्गत 3495 किसानों से 29 करोड़ 4 लाख 82 हजार 668 रुपये, उदयपुर शाखा अंतर्गत 1661 किसानों से 12 करोड़ 23 लाख 16 हजार 489 रुपये, कमलेश्वरपुर शाखा अंतर्गत 493 किसानों से 3 करोड़ 79 लाख 30 हजार 768 रुपये, धौरपुर शाखा अंतर्गत 2755 किसानों से 22 करोड़ 24 लाख 69 हजार 670 रुपये, बतौली शाखा अंतर्गत 2374 किसानों से 18 करोड़ 65 लाख 49 हजार 504 रुपये, लखनपुर शाखा अंतर्गत 3770 किसानों से 28 करोड़ 83 लाख 36 हजार 870 रुपये एवं सीतापुर शाखा अंतर्गत 3915 किसानों से 33 करोड़ 49 लाख 31 हजार 264 रुपये की धान खरीदी की गई है।

उल्लेखनीय है कि जिले में 43 खरीदी केंद्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की जा रही है। खरीफ वर्ष 2020-21 में कामन धान का समर्थन मूल्य 1868 रूपए और ग्रेड ए का मूल्य 1888 रूपए प्रति क्विंटल शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। शासन के मंशानुरूप सभी केंद्र प्रभारियों को केंद्र में धान बेचने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो यह सुनिश्चित करने कहा गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर उपस्थित किसानों को खरीदी केंद्र में मास्क लगाकर आने तथा फिजिकल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन करने निर्देशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news