बस्तर

बस्तर आईजी ने साल भर की उपलब्धियां गिनाई
02-Jan-2021 7:17 PM
बस्तर आईजी ने साल भर की उपलब्धियां गिनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जनवरी।
बस्तर पुलिस द्वारा शनिवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीते वर्ष 2020 की पुलिस की उपलब्धियां गिनाई और रेंज की पुलिस के कार्यों को संतोषप्रद बताया। 

उन्होंने पिछले चार साल के आपराधिक आंकड़े पेश किये और तुलनात्मक रूप से चोरी, एनडीपीएस, अपहरण,आवश्यक वस्तु अधिनियम, धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक मामलों में कमी व शीलभंग, लूट, बलात्कार, बलवा, मारपीट में वृद्धिआने की जानकारी दी। 

चर्चा के दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 2019 में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति में बड़ा बदलाव किया गया। पहले हमारा फोकस कैंपों के जरिए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच करना और कैंपों के जरिए इलाके में विकास करना था। इसके बाद हमने नई प्लानिंग पर काम किया तो हमें पता चला कि लोग नक्सलियों का सपोर्ट डर और हमसे दूरी की वजह से कर रहे हैं। हमें यह भी पता चला कि ग्रामीण भी चाहते हैं कि उनके इलाके का विकास हो, उन्हें बेहतर शिक्षा और इलाज भी मिले। इसके बाद प्रयोग के तौर पर हमने पहले पोटाली और बोदली में पुलिस कैंप के पास ही राशन की दुकान खुलवाई है। पहले यहां के ग्रामीणों को राशन के लिए 15 से 20 किमी का पैदल सफर करना पड़ता था लेकिन अब लोगों को गांव में ही राशन मिल रहा है। इसके बाद कुछ कैंप में हमने गांव वालों के लिए मुफ्त खाना, दवा और शिक्षा की व्यवस्था भी कर रहे हैं। हमारी इस नई योजना का खास लाभ लोगों को मिल रहा है। 2021 में हमारी कोशिश है कि हमारे सभी कैंपों से न सिर्फ नक्सल ऑपरेशन बल्कि कैंपों से लोगों का सीधा जुड़ाव हो।

बस्तर आईजी ने बस्तर संभाग अंतर्गत पंजीबद्ध अपराधों की जानकारी पेश करते हुए बताया कि वर्ष 2017 से 2020 तक भारतीय दण्ड विधान के तहत पंजीबद्ध अपराधों के चार वर्षीय तुलनात्मक आकड़े निम्नानुसार है ।

बस्तर संभाग अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2020 में 187 आरोपियों के कब्जे से 9,806 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर कुल 99 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं । जब्त मादक पदार्थ  की अनुमानित बाजार मूल्य 4 करोड़ 90 लाख रुपये है।

नवीन सुरक्षा कैम्प
बस्तर बोदली, तिरिया, भडरीमहु, दन्तेवाड़ा भोगाम, टेटम, बड़ेकरका, नारायणपुर कड़ेमेटा, बीजापुर धरमावरम, तरम, बेचापाल,कांकेर कामतेड़ा, कटगांव, सुकमा कमारगुडा, मिनपा शामिल है।

बस्तर संभाग अन्तर्गत सुरक्षा बलों के माध्यम से वर्ष 2020 में कई विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है। आरआरपी योजना के माध्यम से रोड़ कनेक्टिविटी विकसित किया जा रहा है। वर्ष 2020 में लगभग 400 किमी सडक़ निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है । पल्ली-बारसूर सडक़ जो विगत 30 वर्षों से निर्माण नहीं हो पाया था, जिसे प्रारम्भ किया जाकर वर्तमान में निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार कई वर्षों से बंद पड़ा अरनपुर - जगरगुंडा मार्ग को माह नवम्बर, 2020 में कमारगुड़ा कैम्प स्थापित किया जाकर वर्तमान में निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे जगरगुंडा , बासागुड़ा , अरनपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय तक आवागमन में सुविधा होगी । इन्द्रावती नदी के ऊपर 03 महत्त्वपूर्ण पुल बड़ेकरका , छिंदनार जिला दन्तेवाड़ा एवं फुण्डरी जिला बीजापुर का निर्माण कार्य प्रगति पर है । एयर कनेक्टिविटी हेतु हैदराबाद - जगदलपुर - रायपुर विमान सेवा दिनांक 21सितम्बर से प्रारम्भ किया गया । एलडब्ल्यूई क्षेत्रों में अत्यंत नक्सल संवेदनशील ईलाके में स्थित जिला सुकमा के ग्राम गोलापल्ली , पालोड़ी , एलारमडगु में बिजली सुविधा उपलब्ध कराई गई । 
 जिला सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का नाम हिन्दी शाब्दिक अर्थ आमचो बस्तर आमचो पुलिस हमारा बस्तर हमारा पुलिस , बीजापुर मनवा पूना बीजापुर मेरा नया बीजापुर, सुकमा तेंदमून्ता बस्तर जागो बस्तर, दन्तेवाड़ा मनवा दन्तेवाड़ा- मनवा पुलिस मेरा दन्तेवाड़ा- मेरा पुलिस, नारायणपुर निया नार निया पुलिस अपना गांव अपना पुलिस,  आमचो पुलिस कोण्डागांव आमचो पुलिस आमचो संगवारी, हमारा पुलिस हमारा संगवारी, कांकेर जोहार संगवारी, अभिनंदन साथियों  जिलों में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस एवं जनता के मध्य दूरी कम की जाकर बेहतर सेवा देने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news