बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर 2 जनवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित आमागुड़ा चौक पर 1 जनवरी की रात लगभग 10 बजे कार और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए, घायलों को महारानी अस्पताल भेजा गया। इनमें से गंभीर रूप से घायल एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
स्कॉर्पियो सीजी 08 एके 5572 सोढ़ी पेट्रोल पंप की ओर से रायपुर की ओर जा रही थी, वहीं कार सीजी 17 सी 1140 रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही थी। इस टक्कर से कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं टक्कर के बाद स्कॉर्पियो भी पलट गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घटना स्थल पर उपस्थित लोगों की मदद से घायलों को वाहनों से निकालकर अस्पताल भेजा। इसके पश्चात वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा स्कॉर्पियो वाहन को धक्का देकर सीधा किया गया। जगदलपुर निवासी कार चालक विष्णु चंद खत्री और सामने बैठे यात्री जेठमल खत्री को गंभीर चोट लगी। वहीं कार के पीछे सीट पर बैठी जानकी खत्री की हाथ की हड्डी टूट गई है। उन्हें महारानी अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल दोनों को रायपुर रेफर किया गया था। उपचार के दौरान विष्णु चंद खत्री की मौत हो गई।
राजनांदगांव से दंतेवाड़ा मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचे यात्री स्कॉर्पियो से वापस लौट रहे थे। स्कॉर्पियो में चार पुरुष, 3 महिला यात्री सवार थे। राजनांदगांव निवासी स्कार्पियो चालक त्रिलोक वर्मा के साथ सवारी विनय यादव और एक महिला सवारी भारती निषाद को मामूली चोट लगी है। घायलों को महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कॉर्पियो काफी रफ्तार से जा रही थी और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित आमागुड़ा चौक से लालबाग की ओर आ रही कार को जबरदस्त टक्कर मारा और स्कॉर्पियो वाहन सडक़ के किनारे पलट गया और्र कार के परखच्चे उड़ गए फोर्ड कार चालक और सवार को पुलिस वाहन के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। स्कॉर्पियो वाहन में सवार लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें भी उतार के लिए महारानी अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू अपने दिल के साथ पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सडक़ के किनारे करवाया।