बस्तर

नववर्ष आराधना, जीवन में बदलाव का दिया संदेश
03-Jan-2021 9:46 PM
 नववर्ष आराधना, जीवन में बदलाव का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 जनवरी। धरमपुरा मेथाडिस्ट चर्च में नववर्ष की आराधना बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलीसिया के सभी सदस्य उपस्थित हुए। आराधना का संचालन और वक्ता रेव. युसूफ सिंह थे।

 सबसे पहले मोमबत्ती जलाकर आराधना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वक्ता के द्वारा जीवन में बदलाव का संदेश दिया गया। उन्होंने संदेश में बताया कि जीवन में बदलाव अति आवश्यक है और हम धार्मिकता में रहकर हम बदलाव का जीवन यापन कर सकते हैं। परमेश्वर ने हमें जैसे 2020 में हमें सुरक्षित रखा, वैसे ही हमें इस वर्ष भी परमेश्वर का धन्यवाद देते हुए अच्छे विचार अच्छे गुण अच्छे स्वभाव और परिवर्तित हृदय के साथ इस वर्ष हमें रहना है। स्थानीय कलीसिया के बच्चों के द्वारा और महिला समिति के सदस्यों के द्वारा विशेष गीत गाया गया और आराधना के अंत में केक काटा गया एवं आशीष वचन देकर आराधना का समापन किया गया।

स्थानीय कलीसिया से  पारकर गार्डनर, जल धर कश्यप, मंगलू कश्यप, फुल दास बघेल, विनोद कुमार, रीता गार्डनर, दीपशिखा सिंह, शांति मनी विलियम, फ्रांसिस विलियम, स्वीटी अग्रवाल,अनिमेष दास उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news