बस्तर

पीएचई द्वारा हैंडपम्पों के जल का परीक्षण
04-Jan-2021 9:13 PM
पीएचई द्वारा हैंडपम्पों के  जल का परीक्षण

जगदलपुर, 4 जनवरी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड जगदलपुर द्वारा ग्रामीणों से मिल रही शिकायतों के आधार पर हैण्डपम्पों के जल का परीक्षण करवाया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड जगदलपुर कार्यपालन अभियंता ने बताया कि ग्राम तिरिया के 9, कालागुड़ा के 4, गुमलवाड़ा के 4, पुलचा के 6, तोलावाड़ा के 3, कावापाल के 8, टाईपदर के 5, नेतानार के 36, कोलावाड़ा के 7, नागलसर के 8 और चोकावाड़ा के 17 स्थापित हैंडपम्पों का जल परीक्षण जिला जल प्रयोगशाला जगदलपुर में किया गया। प्रयोगशाला परीक्षण में ज्ञात हुआ कि हैण्डपम्पों के जल में फ्लोराईड की मात्रा मानक स्तर से 1.0 से अधिक नहीं पाई गई है, हैण्डपम्पों का पानी पेयजल हेतु उपयुक्त पाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news