बस्तर

पंचायत सचिवों-रोजगार सहायकों की बेमुद्दत हड़ताल जारी
05-Jan-2021 5:05 PM
पंचायत सचिवों-रोजगार सहायकों की बेमुद्दत हड़ताल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 5 जनवरी।
भोपालपट्टनम ग्राम पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ के द्वारा प्रान्तीय आह्वान पर अपनी जायज मांगों को लेकर गत दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मेन रोड भोपालपट्टनम के क्लब प्रांगण में धरने पर बैठे हैं। 

ग्राम पंचायत सचिव संघ की एक सूत्रीय मांग है कि 2 वर्ष प्रवीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण किया जाए। इस प्रमुख मांग को लेकर जनपद पंचायतों में काम बन्द कलम बन्द आंदोलन कर रहे हैं जिससे पूरे ब्लाक में जनकल्याणकरी योजनायें बन्द पड़ी है। जैसे महात्मागांधी रोजगार गारंटी योजना, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, श्रद्धांजलि योजना आदि महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रभाव पड़ रहा है। 

ब्लाक अध्यक्ष ने कहा है कि पूर्व एवं वर्तमान शासन ने हमें शासकीयकरण से वंचित रखा है। शासकीय सेवाएं देते देते हमारे कुछ साथी अभी सेवानिवृत्त होने को हैं और हमारा शासकीयकरण नहीं हुआ है। इनके साथ छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक भी अपनी मांग ग्रेड पे निर्धारण व नियमितीकरण रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती किया जाए। साथ ही रोजगार सहायकों को सहायक सचिव घोषित किया जाए, इन प्रमुख मांगों को लेकर  बेमुद्दत आंदोलन पर हैं। 

संघ के अध्यक्ष का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे। इस आंदोलन में सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष श्रीनिवास दुदी, उपध्यक्ष कोरम विजय,  सचिव भगत शेंकर दुम्पा, लक्ष्मीनारायण, मिरनजा खान, कोड़े सुधाकर ब्लाक के 33 सचिव  एवं रोजगार सहायक संघ के ब्लाक अध्यक्ष कोड़े सुरेंद्र, उपाध्यक्ष चेलमैया यालम, सचिव पागे वेंकटेश, मंजू धुर्व ,24 रोजगार सहायक उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news