सरगुजा

शिक्षा, सडक़ और पेयजल विस्तार के कार्य प्राथमिकता से होंगे- भगत
05-Jan-2021 7:57 PM
 शिक्षा, सडक़ और पेयजल विस्तार के कार्य प्राथमिकता से होंगे- भगत

  खाद्य मंत्री ने किया हायर सेकेण्डरी स्कूल बतौली का लोकार्पण   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 5 जनवरी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज बतौली में नवनिर्मित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का विधि-विधान से पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस स्कूल भवन का निर्माण 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रूपए की लागत से किया गया है।

 इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना शिक्षा, सडक़, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता होती है। इन विकास के पैमानों को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी प्राथमिकता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सीतापुर क्षेत्र में सडक़ का जाल बिछाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसके अनुसार कोई भी गांव पहुंच से बाहर नहीं होगा।

मंत्री श्री भगत ने कहा कि सीतापुर क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जाएगा। बिजली, पानी, शिक्षा, सडक़ निर्माण में उत्कृष्टता के साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी विकसित करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि बतौली से मैनपाट जाने के लिए अभी लम्बी दूरी तय करना पडता है इसके लिए बतौली से सीधे मैनपाट के लिए सडक़ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने करदना में पुल निर्माण की घोषणा की है इस पुल के बन जाने से लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी।

खाद्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में स्कूल एवं कॉलेज बंद है, लेकिन बच्चों तक शिक्षा की पहुंच अब भी बरकरार है। ऑनलाईन क्लास तथा मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढवासियों को कोरोना काल में राहत देने का काम किया है। प्रवासी मजदूर व छात्रों को वापस लाने तथा न्याय योजना लागू किया है। पशुपालक अब गोबर बेचकर पैसा कमाने लगे हैं। गोबर की राशि से मोटर साईकिल एवं गहने खरीद रहें हैं।

इस अवसर पर सीतापुर के एसडीएम सुश्री दीपिका नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी आईपी गुप्ता, तहसीलदार देवेन्द्र चौधरी, जनपद सीईओ श्री विजय नारायण श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news