सरगुजा

बलसेडी नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट शुरु
05-Jan-2021 8:03 PM
 बलसेडी नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट शुरु

  विजेता को 50 हजार और उप विजेता को मिलेगा 30 हजार का इनाम   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 5 जनवरी। मंगलवार से जिला मुख्यालय से लगे बलसेडी गांव में बलसेडी नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच तालपारा और करमपुर के बीच खेला गया। पांच जनवरी से शुरू इस फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन 26 जनवरी को होगा। आयोजन समिति के मुताबिक इस टूर्नामेंट मे 32 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें फाइनल विजेता को 50 हजार और उप विजेता को 30 हजार रूपए नगद इनाम दिया जाएगा।

उद्घाटन मुकाबले में पहला मैच करमपुर और तालपारा के बीच खेला गया। इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम अंत तक एक-एक गोलमार कर बराबरी में रही, जिसके बाद मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर से हुआ। जिसमें तालपारा 4 और करमपुर के खिलाडियों ने 3 गोल किया और इस मुकाबले को तालपारा ने जीत लिया।  मैच के शुभारंभ अवसर पर दरिमा भाजपा मंडल के महामंत्री अमृत यादव और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल मौजूद रहे। शुभारंभ मैच मे रेफरी सुरेंद्र पैकरा, लाइनमैन की भूमिका मे रमेश कुमार, औऱ ओम प्रकाश पैकरा रहे। उसके साथ ही कमेंट्रेटर के रूप मे नरेन्द्र ने महती भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news