बस्तर

बिना नोटिस सरकारी आवास को जेसीबी से तोडऩे का आरोप
05-Jan-2021 9:03 PM
 बिना नोटिस सरकारी आवास को जेसीबी से तोडऩे का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 जनवरी। शहर के बीचोबीच स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लगे शासकीय आवास को 4 जनवरी की सुबह जेसीबी से तोड़ दिया गया। महिला शिक्षिका ने बिना नोटिस तोडऩे का आरोप लगाया है। इस संबंध में एसडीएम श्री मरकाम से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षिका विगत 6 माह से इस भवन में नहीं रहती हैं और यह भवन जर्जर हो चुका है, जो कभी भी गिर सकता है। इस कारण उक्त भवन को तोडऩा जरूरी था।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लगे शासकीय भवन को 4 जनवरी को एसडीएम व पीडब्ल्यूडी व राजस्व अमला द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया गया है। वह शासकीय भवन एक महिला शिक्षिका को आवंटित किया गया था और महिला शिक्षिका विगत कई वर्षों से उस शासकीय भवन में निवासरत थीं। उक्त महिला ने बताया कि भवन को तोडऩे से पूर्व उन्हें नोटिस नहीं दिया गया था। बिना नोटिस दिए ही तोड़ दिया गया। उक्त भवन को तोडऩे से पूर्व उन्हें मौखिक सूचना दी गई।

उक्त शिक्षिका ने बताया कि भवन को तोडऩे से पूर्व उन्हें नियमानुसार नोटिस दिया जाना  था,  किंतु उन्हें शासकीय अधिकारियों द्वारा नोटिस नहीं दिया गया और भवन को तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया गया कि आप जिस शासकीय भवन में रहती हैं उसे खाली कर दें और दो-तीन दिन के अंदर ही उक्त भवन को तोड़ दिया गया।

शिक्षिका ने आगे बताया कि उसके पिता की तबीयत काफी दिनों से खराब होने के कारण वह अपने पिता के निवास में विगत तीन-चार माह से रह रही हैं और उनका सामान शासकीय भवन में ही था।

सूचना दिया गया कि आप घर खाली कर दीजिए, उनको तोड़ा जाना है और आनन-फानन में उनके मकान के सामान को कर्मचारी द्वारा निकाल कर बाहर रख दिया गया और जेसीबी चला कर उक्त भवन को तोड़ दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news