बलौदा बाजार

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शादी के लिए 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
10-Jan-2021 5:39 PM
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना  में शादी के लिए 20 जनवरी  तक आवेदन आमंत्रित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 जनवरी। 
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत विवाह के इच्छुक जोड़ों से शादी के लिए 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदक महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना कार्यालयों में उक्त तिथि तक भरा हुआ आवेदन जमा करा सकते हैं। 

विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप ने बताया कि योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा प्रति जोड़ा 25 हज़ार रुपये व्यय का प्रावधान होता है। इसमें  नवविवाहित जोड़ों को 19 हज़ार रुपये की उपहार, 1 हज़ार रुपये नगद और 5 हज़ार रुपये समारोह आयोजन में खर्च किया जाता है। कपड़ा, बर्तन सहित अन्य घरेलू जरूरत की चीजें उपहार सामग्री में शामिल होती हैं। 

योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी शर्तों में - परिवार का मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना का कार्डधारी, छत्तीसगढ़ का निवासी,कन्या का प्रथम विवाह, कन्या की उम्र 18 वर्ष और लडक़े का उम्र 21 साल से कम नहीं होने चाहिए। उन्हें निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ उक्त आशय का जरूरी प्रमाण पत्र संलग्न कर 20 जनवरी तक अपने क्षेत्र के परियोजना कार्यालयों में आवेदन पत्र जमा करना होगा। इस संबंध में और ज्यादा जानकारी के लिए अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक और महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news