दुर्ग

गोदामों एवं राशन दुकानों का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण
20-Jan-2021 3:24 PM
गोदामों एवं राशन दुकानों का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण

अनाज के स्टॉक का सत्यापन व जुटाई अन्य जानकारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 जनवरी।
भारत सरकार के खाद्य विभाग की केंद्रीय टीम असिस्टेंट डायरेक्टर फू ड प्रीति शुक्ला के नेतृत्व में जांच के लिए पहुंची है। उक्त टीम ने खाद्य गोदामों एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने वहां मौजूद स्टाक का सत्यापन करने के साथ-साथ अन्य जानकारियां जुटाई। 

केंद्रीय टीम सबसे पहले बोरई स्थित गोदामों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात ग्राम करंजा भिलाई में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने कृषि उपज मंडी दुर्ग मंडी स्थित गोदामों में भी गई। केंद्रीय टीम ने इन सभी जगहों पर रखे गए चावल की गुणवत्ता की जांच की साथ ही स्टाफ कम या ज्यादा तो नहीं है इसका भी सत्यापन किया। इन सभी जगह पर नॉम्र्स का पालन किया जा रहा है या नहीं इसका परीक्षण कर टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियों भी जुटाई गई निरीक्षण के दौरान डीएम नाम अकाश  राही, सहायक खाद्य अधिकारी आनंद मिश्रा,तारेंद्र सिंह अत्री आदि भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार भारत सरकार के केंद्रीय टीम का दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव एवं कवर्धा जिले में 18 से 25 जनवरी तक निरीक्षण दौरे के मद्देनजर अमले को अलर्ट कर दिया था। टीम के आगमन के मद्देनजर मुख्य मार्गों के आसपास के चावल एवं धान उपार्जन केंद्र, संग्रहण केंद्र,एफपीएस में निरीक्षण के संभावना के मद्देनजर गुणवत्ता व्यवस्था, स्टैकिंग, सुरक्षित भंडारण,साफ -सफाई,स्टॉक अपडेट रखने सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का ध्यान रखने कहा गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news