कोण्डागांव

समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी-कौशिक
31-Jan-2021 8:00 PM
 समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी-कौशिक

   शाकंभरी जयंती पर निकाली शोभायात्रा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 जनवरी। ग्राम पंचायत शामपुर में 30 जनवरी को शाकंभरी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वैसे तो अब तक केवल मरार पटेल समाज के लोग ही शाकंभरी जयंती मनाते आ रहे थे, मगर इस वर्ष यह पर्व मनाने ग्राम के सभी समाजों ने अपनी सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंम माता शाकंभरी की पूजा-अर्चना कर भगवान रामचंद्र को स्मरण करते हुए ग्राम के गली मोहला में बाजे-गाजे आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी और फिर एक सभा आयोजित हुआ। परगना अध्यक्ष यज्ञ प्रसाद पटेल व चमन लाल पटेल ने शाकंभरी माता की मानव समाज के कल्याण के लिए अवतरित होने की कथा को साझा किया।

संभागीय सहसचिव रामदेव कौशिक ने कहा कि, किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है और शिक्षा में संस्कार जरुरी है। विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर व ब्रह्मलाल मरकाम, सरपंच टोकेश्वरी नेताम, उप सरपंच सुगन पाण्डे ने भी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा।

भंडारा के पश्चात रात्रिकालिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। बच्चों ने विभिन्न विधाओं में दर्शकों का दिल जीता।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोसरिया मरार पटेल समाज शामपुर के परगना अध्यक्ष यज्ञप्रसाद पटेल, दीवान, शंभूलाल पटेल, केतुराम, कार्यकारी जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ट रामकृष्ण पटेल, मन्नुराम पटेल, करनु पटेल, प्रेम पटेल, लीमधर कौशिक, विनोद पटेल, अंगद पटेल, सविता पटेल, कांति पटेल रमशीला पटेल, निर्मला कौशिक, जलेन्द्री पटेल, कमलेश पटेल, प्रशांत पटेल, चैतन कौशिक आदि कार्यक्रम में शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news