दुर्ग

सौतेली सास व ननद करती थी प्रताडि़त, पेंशन व अन्य राशि को छलपूर्वक कर ली थी अपने नाम
01-Feb-2021 5:58 PM
सौतेली सास व ननद करती थी प्रताडि़त, पेंशन व अन्य राशि को छलपूर्वक  कर ली थी अपने नाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 फरवरी।
शादी में लगभग 40 लाख रुपए के सामान व नगदी रकम देने के बाद भी सौतेली सास व ननद 60 लाख रुपए मायके से लाने की बात कहकर पीडि़ता को प्रताडि़त करते रहे। पीडि़ता व उसके पति को भी सास व ननद ने छलपूर्वक ससुर के मरणोपरांत मिलने वाली पेंशन व अन्य रकम पर भी अपना हक जमा लिया। पीडि़ता को घर से बाहर करने लगातार प्रताडि़त किया जाता रहा। पीडि़ता ने सास व ननद के खिलाफ  महिला थाना में अपराध दर्ज करवाया। प्रार्थिया की शिकायत पर महिला पुलिस ने धारा 498 ए के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 

भिलाई निवासी पीडि़ता का विवाह लखनऊ निवासी हेमंत के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने हर जरूरत का सामान, जेवरात व नगद रकम दिया था। पीडि़ता की सास ने शादी से पूर्व ही पीडि़ता के पिता से 23,15,000 रुपए लेकर अपनी बेटी के नाम पर जमा कर दी। शादी में मिले सोने चांदी के जेवरात को भी अपने पास रख लिए। जब पीडि़ता ससुराल पहुंची तो उसे सास ने उपर एक कमरा दे दिया था और अपने साथ रखने से मना कर दिया। पीडि़ता के ससुर बीएसएनल कंपनी में महाप्रबंधक थे। उनकी मृत्यु के बाद उन्हें मिलने वाली रकम पर उन्होंने अपनी पत्नी व बेटे को नामिनी बनाया था। परन्तु पीडि़ता की सास से छलपूर्वक गलत हस्ताक्षर कर पूरी रकम, पेंशन आदि को अपने नाम कर लिया। इसके बाद सास व ननद 60 लाख रुपए और लाने के लिए पीडि़ता पर दबाव बनाते रहे। पीडि़ता को हर तरह से प्रताडि़त किया गया। परेशान होकर मायके आकर रहने लगी थी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news