बलौदा बाजार

चिंता और चिंतन में बहुत अंतर-राजेश्री महन्त
03-Feb-2021 7:00 PM
  चिंता और चिंतन में बहुत अंतर-राजेश्री महन्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

शिवरीनारायण, 3 फरवरी। मनुष्य के जीवन का कोई भरोसा नहीं है अगले क्षण क्या होगा? इसका भी किसी को कोई ज्ञान नहीं है, हम यदि राम- राम कहते हैं तो एक बार राम कह लेने के पश्चात दोबारा कह पायेंगे इसकी भी कोई गारंटी नहीं है, पता नहीं प्राणवायु कब शरीर छोडक़र चला जाए, इसलिए हमें अपने जीवन में प्रत्येकक्षण हरि के नाम का सुमिरन करते ही रहना चाहिए।

यह बातें महामंडलेश्वर के पद से विभूषित राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने भगवान राजीवलोचन की पावन धरा में बाबा केदारेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में नवयुवकों के द्वारा रानी धर्मशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में श्रोताओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए अभिव्यक्त किया। विदित हो कि राजेश्री महन्त जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के लिए उपस्थित हुए थे। उन्होंने व्यासपीठ का सम्मान किया, साथ ही व्यास पीठ पर विराजित पंडित वरुण तिवारी जीने भी व्यासपीठ की आसंदी से राजेश्री महन्त जी महाराज का अभिवादन किया।

स्वागत के पश्चात अपना आशीर्वचन प्रस्तुत करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने श्रोताओं से कहा कि हमें अपने जीवन में समय का सदुपयोग राजा परीक्षित की तरह करना चाहिए जैसे ही राजा को यह पता चला कि 7 दिन के पश्चात उनकी मृत्यु हो जाएगी तब उन्होंने अपने जीवन के शेष बचे हुए प्रत्येक क्षण का सदुपयोग भगवत् नाम संकीर्तन में किया, उन्होंने श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुनकर अपने लिए मुक्ति का मार्ग बनाया। जब मृत्यु का भान हो जावे तब हमें चिंता नहीं करनी चाहिए हां लेकिन चिंतन अवश्य करें, चिंता और चिंतन में बहुत अंतर है चिंता से आयु घटती है और चिंतन से समस्या का समाधान होता है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आध्यात्मिक उत्सव, महोत्सव के होने से हमें अपने धर्म शास्त्रों में लिखे हुए बातों का पता चलता है। इससे मन मस्तिक और वातावरण शुद्ध होता है जीवन का मूल उद्देश्य भगवत भक्ति प्राप्त करना है, हमें अपने मन वचन और कर्म से भगवत भक्ति प्राप्त करने के उपाय निरंतर करते रहना चाहिए। राजेश्री महन्त जी महाराज के साथ श्रीमद भगवत कथा श्रवण करने के लिए अनिल तिवारी, भूषण सिंह, चंद्रभान सिंह, शिव कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के सचिव डॉ एमपी पासी, रजिस्टर डॉक्टर एनके शुक्ला, रामतीरथ दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news