बलौदा बाजार

धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के लिए नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
04-Feb-2021 4:50 PM
धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के लिए नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 फरवरी।
बलौदाबाजार भाजपा मंडल दक्षिण पलारी संडी का नियमित मासिक बैठक विश्रामगृह संडी में दोपहर मंडल अध्यक्ष  महेन्द्र साहू  के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 

बैठक में मार्गदर्शन देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष  तेजराम वर्मा  ने कहा कि भाजपा श्रीराम के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है, पूरे भारतवर्ष को भारतीय जनता पार्टी एक परिवार के रूप अखंडता एवं एकता के रूप में पिरोकर डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी  एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के सपनों के भारत को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  आकर प्रदान कर रहे है।

 मंडल अध्यक्ष  महेन्द्र साहू ने विगत 13 एवं 22 जनवरी को किसान आंदोलन को सफल बनाने तथा श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि को सफलतापूर्वक संपन्न करने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया । संचालन मंडल महामंत्री  विजय कोशले ने किया । बैठक के अंत मे धान खरीदी का समय सीमा बढ़ाने के साथ बारदाने की पूरी कीमत किसानों को प्रदान करने बावत महामहिम राज्यपाल  के नाम कांग्रेस की भूपेश सरकार के विरोध में ज्ञापन नायब तहसीलदार  कुणाल पांडे  को सौंपा गया । 

बैठक में मुख्यरूप से  डागेश्वर वर्मा, कृतराम वर्मा, दौलत यादव, जनकराम वर्मा, जगतराम फेकर, श्यामू साहू, नुलेश्वरी बंजारे, निर्मला रजक, ओमप्रकाश वर्मा, लीलाधर साहू, उमेश यदु, धर्मेन्द्र चन्द्राकर, जयभारत कन्नौजे, सोमनाथ बंजारे, डुलेश्वर वर्मा, यशवंत तिवारी, ऋषिकेश कन्नौजे, डायमंड साहू, तुकाराम साहू, मन्नूलाल साहू, बिरसिंग साहू, विद्या शर्मा, कमलनारायण साहू, मुरलीधर यादव, तिलकराम साहू, मनमोहनसिंह, भुवन कन्नौजे, भपेन्द्र यादव, संतोष यादव, बिनाराम निषाद, डॉ पोषण रजक, नरेश बंजारे, गैंदुराम वर्मा उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news