बलौदा बाजार

नकली ऑयल बेचते 3 बंदी
06-Feb-2021 5:42 PM
नकली ऑयल बेचते 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 6 फरवरी।
कसडोल पुलिस ने नकली इंजन ऑयल के साथ 3 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। जब्त केस्ट्रॉल की कीमत अनुमानित 45232 रुपये आंकी गई है। आरोपियों पर कॉपी राइट एक्ट धारा 63 की कार्रवाई कर चालान पेश किया गया है ।

कसडोल नगर में नकली केस्ट्रॉल इंजन ऑयल कुछ दुकानदारों द्वारा बेचने की लगातार शिकायतें मिली थी। जिस पर सुनियोजित ढंग से नामित 3 दुकानों पर अलग-अलग टीम बनाकर एक साथ छापा मारकर भारी मात्रा में नकली केस्ट्रॉल ऑयल जब्त कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 5 फरवरी को नकली केस्ट्रॉल ऑयल बेचने की पुख्ता खबर पर कसडोल पुलिस नें अलग अलग टीम बनाकर नगर कसडोल के 3 दुकानों पर एक साथ छापा मारा। जिसमें भारी मात्रा में नकली ऑयल के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 
गिरफ्तार आरोपियों में पटेल आटोपार्ट्स के संचालक शशिकांत पिता शिवदयाल पटेल पारस नगर कसडोल,पंकज साहू पिता भोजनाथ साहू पुराना बसस्टैंड कसडोल तथा सुनील कुमार पिता राणामल वाधवानी सायकल स्टोर्स कसडोल के नाम शामिल हैं ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news