बलौदा बाजार

ग्रामीणों ने किया स्पंज आयरन प्लांट का विरोध, जनसुनवाई स्थगित
07-Feb-2021 5:57 PM
ग्रामीणों ने किया स्पंज आयरन प्लांट  का विरोध, जनसुनवाई स्थगित

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 फरवरी।
ग्राम रावन छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा सिमगा ब्लाक के ग्राम मोहरा में मैसर्स अविनाश एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का 6 फरवरी को हिरमी मोहरा बीच वर्कशाप के पास जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें मोहरा के अलावा आसपास बरडीह, भालुकोना, भालेसुर के जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने जनसुनवाई का जमकर विरोध किया। इसके चलते जनसुनवाई स्थगित कर दी गई। 

मोहरा के अलावा आसपास के गांव एवं हिरमी के सरपंच मनसुख जायसवाल ने विरोध करते हुए कहा कि इनके काले-काले धुएं से मानव जीवन प्रभावित होगा। इसके अलावा अन्य प्रकार की बीमारियां दमा, टीबी, चर्म रोग फैलेंगे। 
मोहरा सरपंच मंतोष पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त प्लांट से पर्यावरण प्रदूषित होंगे इससे पेयजल की स्तर काफी नीचे चला जाएगा। भालेसुर सरपंच प्रतिनिधि संतन दास बांधे ने कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा सब खत्म हो जाएगा।
 पूर्व सभापति प्राण वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत व ग्राम सभा का प्रस्ताव एवं घर-घर हस्ताक्षर विरोध के पक्ष में कराने के बाद भी अगर यह जन सुनवाई स्थगित नहीं होती है तो हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

छत्तीसगढ़ी किसान संघ अध्यक्ष जिला बलौदाबाजार के धुरंधर ने जनसुनवाई सभा को संबोधित करते हुए स्पंज आयरन के मालिक के द्वारा बोरवेल से पानी निकालकर उद्योग में लगाने की बात कही। अत: अंचल के किसान सिंचाई के लिए बोरवेल पर ही निर्भर हैं, जिसके सूख जाने के का डर बना हुआ है। ग्रामीण छत्रधारी वर्मा वर्मा ने कहा कि जल, जंगल जमीन हमारी। दूसरे का इसमें क्या अधिकार।

इस दौरान सभी ग्रामीणों ने हाथ ऊपर उठाते हुए प्लांट का विरोध किया। जनसुनवाई में उपस्थित महिलाओं ने भी जमकर विरोध किया, जिसमें गीता वर्मा पंच, पूर्णिमा धुरंधर, ब्रिज वर्मा, पार्वती वर्मा, पार्वती धुरंधर, गगा वर्मा, सहित सैकड़ों महिलाओं ने नारेबाजी के साथ जमकर विरोध किया।

कृषि के लिए जमीन खरीदकर लगा रहे प्लांट
छत्तीसगढ़ी किसान संघ छत्तीसगढ़ी समाज महासचिव सुबोध देव कहा कि जमीन को कृषि उपयोग के लिए लिया गया था, जिसे प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से उद्योग लगाने की सहमति दी गयी है, जिसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं । भाजपा सुहेला मंडल अध्यक्ष शिव कटरिया ने किसानों का पक्ष लेते हुए कहा कि उक्त प्लांट लगने से उपजाऊ कृषि भूमि बंजर हो जागा। इसके काले धुएं से अनाज के अलावा दलहन-तिलहन के साथ तालाब का पानी भी प्रदूषित होगा, जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां पैदा होगी। ग्राम प्रमुख कार्तिक राम वर्मा ने भी प्रदूषण युक्त प्लांट का विरोध करते हुए सभा को संबोधित किया।

 वहीं अंजोर जोशी ने कहा कि इस कंपनी से ज्यादा हम किसान लोग मजदूरों को रोजगार देते हैं। जिस कीमत में इस जमीन को खरीदा है उसके डबल कीमत में किसानों को वापस कर दे। हम इस जमीन पर 3000 लोगों को रोजगार देंगे। इसके अलावा खम्भन बाघमार, चंदन, सनत पुरैना, कृष्णा कुमार वर्मा, भूतपूर्व सैनिक प्रहलाद वर्मा ने भी संबोधित किया। 

पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य अदिति बाघमार ने भी संबोधित करते हुए स्पंज आयरन प्लांट का विरोध किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news