कोण्डागांव

महाविद्यालय केशकाल की जनभागीदारी समिति की बैठक
10-Feb-2021 11:10 PM
 महाविद्यालय केशकाल की जनभागीदारी समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 फरवरी। शासकीय दण्डकारण्य महाविद्यालय केशकाल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सगीर अहमद कुरैशी की अध्यक्षता में 10 फ रवरी को प्रथम बैठक आयोजित की गई।  बैठक में बताया गया कि कोरोनाकाल के चलते विगत वर्ष से महाविद्यालय में नियमित अध्यापन नहीं हो पा रहा है। आगामी शिक्षा सत्र से नियमित अध्यापन शुरू होने के बारे में चर्चा की गई।

बैठक में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सगीर अहमद कुरैशी ने बताया, कि नए सत्र व मार्च-अप्रैल में होने वाली परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियों के हित व सुविधाओं के लिए अनेक निर्णय लिए गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री, विधायक, सांसद, नगर पंचायत केशकाल व जिलाधीश को महाविद्यालय की मांग व समस्याओं से अवगत कराते हुए निर्माण व विकास कार्यों के लिए स्वीकृति हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।  इस अवसर पर विधायक की अनुशंसा पर नियुक्ति जनभागीदारी समिति के सदस्य प्रवीण अग्निहोत्री, यूनुस पारेख, अरुण अग्निहोत्री, सगीर खान, गिरधारी सिन्हा, श्रीपाल कटारिया, रवि गोयल, घसिया राम सेठिया, सांसद प्रतिनिधि वीर बघेल, महाविद्यालय के प्राचार्य सामंत सोनवानी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news